Bihar Train News: यात्रियों की बढ़ती भीड़ और दिल्ली रूट पर सीटों की किल्लत को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. पटना और दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए दो-दो जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इन ट्रेनों के चलने से बिहार से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. खासकर आरा, बक्सर, डीडीयू और मुजफ्फरपुर जैसे स्टेशनों के यात्रियों की परेशानी काफी कम होगी, क्योंकि सीट उपलब्धता बढ़ेगी और भीड़ का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा. ये स्पेशल ट्रेनें सीमित स्टॉपेज के साथ चलाई जाएंगी ताकि दूरी कम समय में तय हो और लंबी दूरी की यात्रा ज्यादा सुगम बन सके.
पटना से दिल्ली के लिए दो जोड़ी ट्रेनें
रेलवे के अनुसार पटना-दिल्ली रूट पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा. पहली ट्रेन (02395) पटना से 09, 11 और 13 दिसंबर को रात 08.30 बजे खुलेगी और दानापुर, आरा, बक्सर व डीडीयू होते हुए अगले दिन 03.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इसकी वापसी ट्रेन (02396) 10, 12 और 14 दिसंबर को शाम 7 बजे आनंद विहार से खुलेगी और अगले दिन दोपहर 02.00 बजे पटना पहुंचेगी. दूसरी ट्रेन (02309) भी 10, 12 और 14 दिसंबर को पटना से इसी टाइम टेबल के साथ चलाई जाएगी, जबकि इसकी वापसी गाड़ी (02310) 11, 13 और 15 दिसंबर को रवाना होगी.
दरभंगा से आनंद विहार के लिए चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
उधर मिथिला क्षेत्र के यात्रियों के लिए दरभंगा से आनंद विहार के बीच भी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. पहली ट्रेन (05563) 10, 11, 13 और 14 दिसंबर को दरभंगा से शाम 18.15 बजे खुलेगी और समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर समेत कई स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 09.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसकी वापसी ट्रेन (05564) 12, 13, 15 और 16 दिसंबर को रात 12.05 बजे आनंद विहार से खुलेगी और अगले दिन रात 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
11 और 14 दिसंबर को वापसी
इसके अलावा 09 और 12 दिसंबर को 05565 दरभंगा–आनंद विहार स्पेशल भी चलेगी, जिसकी वापसी ट्रेन 05566 क्रमशः 11 और 14 दिसंबर को चलाई जाएगी. रेलवे का कहना है कि त्योहारों व अत्यधिक भीड़भाड़ के समय में इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को न सिर्फ सीट मिलेगी, बल्कि यात्रा भी आरामदायक और समयबद्ध होगी.
Also Read: Indigo Crisis में Spicejet की एंट्री, दिल्ली-मुंबई से पटना और दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें

