Bihar Train News: दीवाली-छठ का त्योहार आने वाला है. इन त्योहारों को लेकर काफी बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं. रांची रेल मंडल की तरफ से त्योहारी सीजन को लेकर अब तक 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पहली बार इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद सीटें कम पड़ जा रही हैं.
इन जिलों में आने वाली ट्रेनों में फुल हो रही सीटें
दरअसल, ट्रेनों में भीड़ बढ़ती ही जा रही है. कई ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं या फिर बहुत कम ही सीटें बची रह गई है. इसके साथ ही ट्रेनों में वेटिंग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर, पटना, आरा, गया के साथ अन्य मार्गों के लिये ट्रेनों में वेटिंग बढ़ती जा रही है. दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु से बिहार आने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है.
12000 स्पेशल ट्रेनों की हुई थी घोषणा
हालांकि, तेजी से सीटें फुल होने के कारण यात्रियों की तरफ से ट्रेन के कोच बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है. इसके साथ ही और भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने की मांग कर रहे हैं. खासकर छठ के दौरान सीटें अधिक फुल होने की खबर है. मालूम हो देशभर में त्योहारों को देखते हुए 12000 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा सरकार की तरफ से की गई थी. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी ट्रेनें चलाई जायेगी.
स्पेशल बसों के परिचालन का भी एलान
इसके अलावा स्पेशल बसों के परिचालन का भी एलान किया गया. 1 सितंबर से ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी थी, जिससे यात्री अपनी यात्रा की योजना समय पर बना सकें. इन बसों का संचालन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, और पश्चिम बंगाल जैसे प्रमुख राज्यों के लिए रोजाना होगा. इससे इंटर-स्टेट कनेक्टिविटी मजबूत होगी और लोगों को निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी से राहत मिलेगी.

