16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: छठ के बाद वापसी में नहीं होगी परेशानी, यात्रियों के लिए चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें

Bihar Train News: छठ पर्व के लिए बिहार पहुंच रहे यात्रियों की वापसी में उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो इसे देखते हुए रेलवे की तरफ से विशेष तैयारी की जा रही है. यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए  स्टेशन से अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. इसके लिए स्टेशन पर अतिरिक्त रैक की व्यवस्था की गई है.

Bihar Train News: छठ पर्व के लिए बिहार पहुंच रहे यात्रियों की वापसी में उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर रेलवे की तरफ से विशेष तैयारी की जा रही है. इस कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन से अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. इसके लिए स्टेशन पर अतिरिक्त रैक की व्यवस्था कर दी गई है. इन अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन यूटीएस व टिकटिंग डेटा के अनुसार किया जाएगा.

खुले रहेंगे सभी टिकट काउंटर

स्टेशनों पर मौजूद सभी टिकट काउंटर खुले रहेंगे. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुधवार को पटना के पाटलिपुत्र रेल परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि छठ पर्व को लेकर बाहर के राज्यों से बड़ी संख्या में यात्री बिहार आ रहे हैं. पूजा के बाद अगले सप्ताह से यात्रियों की वापसी शुरू हो जाएगी. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से विशेष तैयारी की गई है.

सीसीटीवी से निगरानी

इस कड़ी में सभी स्टेशनों की सीसीटीवी के माध्यम से केंद्रीय स्तर पर बने वार रूम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है. वहीं, पांचों मंडल दानापुर, सोनपुर, वाराणसी, धनबाद व समस्तीपुर में भी कंट्रोल रूम से निगरानी हो रही है.  

12000 से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन

महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि इस बार 12000 से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इस संख्या को और बढ़ाया जा सकता है. ट्रेन के आवागमन की जानकारी देने के लिए स्टेशनों पर लगातार घोषणा की जा रही है.

स्काउट एवं गाईड भी रहेंगे तैनात

यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेल सुरक्षा बल/पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त प्रमुख स्टेशनों पर स्काउट एवं गाईड की भी तैनाती रहेगी. यात्रियों की सहायता के लिए प्रमुख स्टेशनों पर मे आई हेल्प यू सहायता बूथ बनाया गया है. स्टेशन पर 24 घंटे एक चिकित्सा सहायता बूथ की भी व्यवस्था रहेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

निकट के घाटों को लेकर सतर्क रेलवे

उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दिन रेलवे ट्रैक के निकट स्थित तालाबों के आस-पास अतिरिक्त सावधानी बरतने का निर्देश जारी किया गया है. टीटीई और रेल सुरक्षा बल की तैनाती के साथ-साथ अधिक भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है. अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए कुछ स्टेशनों पर डाग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे.  

इसे भी पढ़ें: छठ पर्व पर यात्रियों को राहत, इस राज्य से बिहार के लिए शुरू हुई एसी बस सेवा, जानें रूट और टाइमिंग

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel