Bihar Train News: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में रेल लाइन का मरम्मत कार्य किया जाएगा. इस मरम्मत कार्य की वजह से 11 अक्टूबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक 16 प्रमुख ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.
साउथ बिहार एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
मिली जानकारी के अनुसार यह मरम्मत राउरकेला-कासबहाल और बंडामुंडा ए केबिन-राउरकेला सेक्शन में होगी, जहां हर मंगलवार और शनिवार को सुबह 5:30 बजे से 5.5 घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा. इसकी अधिसूचना डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने जारी की है. इस दौरान बिहार-झारखंड-ओडिशा रूट पर चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी प्रभावित होंगी.
रद्द की गई ये ट्रेनें
- बता दें कि कैंसिल ट्रेनों में सबसे ज्यादा असर 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस पर पड़ेगा जो 14, 21, 28 नवंबर और 5, 12 दिसंबर को पूरी तरह रद्द रहेगी.
- वहीं, 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 15, 22, 29 नवंबर और 6, 13 दिसंबर को नहीं चलेगी.
- लंबी लिस्ट में 18109/18110 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस और 18175/18176 हटिया-झारसुगुडा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 11 अक्टूबर से जनवरी की कई तारीखों पर रद्द की गई हैं.
- साथ ही 68029/68030 राउरकेला-झारसुगुडा मेमू, 68043/68044 टाटा-राउरकेला मेमू, 18125/18126 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस, 18107/18108 राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस, 58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर और 58660 राउरकेला-हटिया पैसेंजर पर भी असर पड़ेगा.
- इन तारीखों पर कुल 16 ट्रेनें पूरी तरह बंद रहेंगी.
कुछ ट्रेनों को मिलेगी आंशिक राहत
इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक राहत मिलेगी. इस कड़ी में 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को राउरकेला तक शॉर्ट टर्मिनेट होगी. यानी उसके बाद का सफर रद्द रहेगा. ठीक इसी तरह, 13287 दुर्ग-आरा आगामी 11, 18, 25 अक्टूबर और 1, 8 नवंबर को राउरकेला से शुरू होगी.
शॉर्ट टर्मिनेशन से चलाई जाएंगी चार ट्रेनें
हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस (22861) कई तारीखों पर राउरकेला तक ही सीमित रहेगी. जबकि, टिटलागढ़-हावड़ा (12872) झारसुगुडा तक चलेगी. दिसंबर-जनवरी में ये इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर तक चलेंगी. कुल चार ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन या ओरिजिनेशन से चलाई जाएंगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तीन ट्रेनों का बदला रूट
जानकारी के अनुसार तीन ट्रेनों का रूट बदला गया है. 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 अक्टूबर, 7, 14, 21, 28 नवंबर और 5, 12 दिसंबर को इब-झारसुगुडा रोड-संबलपुर सिटी-कटक होते हुए चलेगी. जबकि, टाटा-झारसुगुडा सेक्शन छोड़कर. पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस भी कई तारीखों पर इसी वैकल्पिक रूट से दौड़ेंगी. 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस कुछ तारीखों पर टाटा की बजाय कांड्रा-सिनी होते हुए दुर्ग पहुंच जाएगी. रेलवे की यात्रियों से अपील है कि वे IRCTC ऐप या हेल्पलाइन से चेक करें और वैकल्पिक ट्रेन बुक करें.
इसे भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगा मुंगेर-भागलपुर मरीन ड्राइव का निर्माण, पहले चरण में 4450.17 करोड़ होंगे खर्च

