19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस दिन से शुरू होगा मुंगेर-भागलपुर मरीन ड्राइव का निर्माण, पहले चरण में 4450.17 करोड़ होंगे खर्च

Bihar Marine Drive: बिहार में मुंगेर के सफियाबाद से भागलपुर के सबौर तक मरीन ड्राइव निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसे बनाने का ठेका अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी को मिल सकता है. मुंगेर से भागलपुर के सबौर तक बनने वाले इस मरीन ड्राइव का काम आगामी नवंबर महीने में शुरू होगा.

Bihar Marine Drive: बिहार में मुंगेर के सफियाबाद से भागलपुर के सबौर तक मरीन ड्राइव निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसे बनाने का ठेका अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी को मिल सकता है. मुंगेर से भागलपुर के सबौर तक बनने वाले इस मरीन ड्राइव का काम आगामी नवंबर महीने में शुरू होगा. इसके पहले चरण में  4450.17 करोड़ की लागत से मुंगेर से अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज) रोड और दूसरे चरण में 3842.48 करोड़ की लागत से अजगैवीनाथ धाम रोड से सबौर तक का काम होगा.

खुला पहले चरण का टेंडर

मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण का टेंडर खोला गया. इस टेंडर प्रक्रिया में छह एजेंसियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 4 एजेंसियां सफल रही. दो एजेंसी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड व दिलीप बिल्डिकान लिमिटेड को इससे बाहर कर दिया गया है.

कितना होगा खर्च

वहीं, अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड, विष्णु समुद्र इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, दिनचंद्र अग्रवाल इंफ्राकान प्राइवेट लिमिटेड और अशोक बिल्डकान लिमिटेड एजेंसियों की वित्तीय बिड खोली गई. इसके पहले चरण के निर्माण के लिए 4450.17 करोड़ रुपये का इस्टीमेट है. वहीं, इसके दूसरे फेज का एस्टीमेट 3842.48 करोड़ रुपये है.

चार साल में पूरा होगा काम

बता दें कि मरीन ड्राइव बनाने के लिए नोडल एजेंसी बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड है. मरीन ड्राइव का काम चार साल में पूरा होना है. चयनित एजेंसी को बहुत ही जल्द वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा. जो एजेंसी मरीन ड्राइव का निर्माण करेगी, वही एजेंसी 15 वर्षों तक उसका मेंटेनेंस भी करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फोरलेन व एलिवेटेड होगा यह मरीन ड्राइव

मुंगेर के सफियाबाद से सबौर तक बनने वाला 75.80 किमी लंबा यह मरीन ड्राइव फोरलेन व एलिवेटेड भी होगा. सफियाबाद से अजगैवीनाथधाम 35 किमी और अजगैवीनाथधाम से सबौर तक 40.80 किमी में मरीन ड्राइव का निर्माण होना है.

इसे भी पढ़ें: चार दिनों तक पटना के 28 रास्तों पर बदला रहेगा यातायात, कई रूटों पर रहेगी वाहनों की नो एंट्री

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel