11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में पहली बार स्टेट यूथ लीग का शुभारंभ

बिहार में पहली बार होने वाले फुटबॉल के बिहार स्टेट यूथ लीग 2024 का शुभारंभ, पाटलिपुत्र खेल परिसर में मंगलवार को हुआ़

पटना. बिहार में पहली बार होने वाले फुटबॉल के बिहार स्टेट यूथ लीग 2024 का शुभारंभ, पाटलिपुत्र खेल परिसर में मंगलवार को भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान अभिषेक यादव, महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण और सचिव पंकज कुमार राज की मौजूदगी में बीएसएसए और इम्पीरीअल की टीम के बीच मुकाबले के साथ हुआ. मौके पर रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि बिहार में पहली बार फुटबॉल के बिहार स्टेट यूथ लीग 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आलग अलग फुटबॉल क्लब की कुल 13 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. प्राधिकरण की टीम भी इसमें हिस्सा ले रही है. अंडर 17 में 11 टीम तथा अंडर 15 में कुल 6 टीम हैं और कुछ टीमें दोनों आयु वर्ग में खेल रही हैं. लीग सिर्फ बालक वर्ग के अंडर 15 और अंडर 17 आयुवर्ग के लिए है. 21 मई से 2 जून तक लीग का आयोजन किया जायेगा. सचिव पंकज कुमार राज ने बताया कि राज्य में सरकार की प्रतिबद्धता और प्रयास के परिणामस्वरूप आज बिहार में विभिन्न खेलों की राज्य स्तरीय और राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताएं सफलता पूर्वक आयोजित की जा रही हैं. मौके पर राजेन्द्र कुमार, केशव पांडे, लियाकत अली, सय्यद इम्तियाज हुसैन आदि रहे. लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें :- 1. एफएसएसए 2. एआरएमएफए 3.पीएसएफए 4. विशाल यूनाइटेड एफसी 5. यूरेशिया 6. अल्फा स्पोर्ट्स 7. बीएसएसए 8. आरडीपीएस 9. कैनाट एफसी 10. इंपीरियल एफसी 11. ईयूएफसी 12. पीएफसी 13. रेड हीट एफए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel