पटना के राजीव नगर इलाके में शराब का खेप धराया है. होली को लेकर इन शराबों को लाया गया था. एक लग्जरी कार में 45 कार्टन अंग्रेजी शराब लेकर दो शराब तस्कर बलिया से पटना आए थे. उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को धर दबोचा. बरामद शराब की कीमत करीब चार लाख रुपए बतायी जा रही है. तस्करों के पास से वॉकी-टॉकी बरामद हुई है.
वॉकी-टॉकी से करते थे बात, पुलिस की बढ़ायी मुश्किलें
शराब तस्करों के पास से पुलिस ने जो वॉकी-टॉकी बरामद किया है उसका इस्तेमाल ये तस्कर पुलिस से बचने के लिए करते थे. तीन किलोमीटर के रेंज में अपने साथियों से वो इसके जरिये बातचीत करते थे और शराब की खेप को वो ठिकानों पर पहुंचाते थे. आमतौर पर वॉकी-टॉकी के लोकेशन को ट्रेस करना मुश्किल होता है. शराब तस्कर आसानी से एक दूसरे से बात करते थे.
ALSO READ: पटना के 4 मंजिले अपार्टमेंट में भीषण चोरी, ताला काटकर 5 फ्लैटों को खंगाला, CCTV में कैद हुए बदमाश
तस्करों की गाड़ी से आगे चलती थी एक कार
उत्पाद विभाग को यह सूचना मिली थी कि बलिया से शराब की खेप को पटना लाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई. लेकिन तस्करों के पास मोबाइल फोन नहीं होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा. गिरफ्तार हुए दोनों तस्करों की गाड़ी के आगे एक कार स्कॉट करते हुए जा रही थी जहां से उन दोनों तस्करों के ड्राइवर को जरूरी दिशा-निर्देश मिल रहे थे.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
शराब की खेप के साथ धराए तस्कर
जब शराब से लदी हुई हुंडई और इनोवा कार राजीव नगर रोड नंबर 7 पहुंची तो उत्पाद विभाग की टीम वहां पहुंच गयी. तस्करा शराब की खेप को ठिकाना लगाने की कोशिश में लगे थे. लेकिन दोनों कारों को पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी ली गयी तो हुंडई कार से 22 कार्टन अंग्रेजी शराब की बरामदी की गयी.