12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब पटना एम्स पहुंचना होगा आसान, 1368.46 करोड़ से होगा एलिवेटेड सड़क का निर्माण

राज्य सरकार ने पटना में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. इस कड़ी में नेहरू पथ पर लोहिया पथ चक्र के निर्माण के लिए 675.50 करोड़ रुपये और एम्स से दीघा तक एलिवेटेड सड़क के लिए 1368.46 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है.

Bihar Road: पटना में एम्स (एनएच-98) से दीघा रेल-सह-सड़क पुल के पटना छोर तक दो लेन सड़क एवं चार लेन एलिवेटेट साथ एनएचएआई के लेफ्ट ओवर कार्य से दीघा रेल-सह-सड़क पुल से अशोक राजपथ की अतिरिक्त कनेक्टिविटी के लिए 1368.46 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इस योजना के पूरा होने से लोगों को जेपी गंगा पथ एवं एम्स पटना आने-जाने के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है.

लोहिया पथ चक्र के लिए 675 करोड़ मंजूर

इसके अलावा पटना में नेहरू पथ पर लोहिया पथ चक्र निर्माण के लिए 675.50 करोड़ रुपये को स्वीकृति मिल गई है. इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद पटना के लोगों को नेहरू पथ पर ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और यात्रा सुगम होगा.

अग्निशमन सेवा में जुड़ा मेट्रो कार्य

बता दें कि इस दिन मंत्रिमंडल की बैठक में अग्निशमन सेवा नियमावली में मेट्रो रेल निर्माण परियोजना को शामिल किया गया है. अग्निशमन सेवा में मेट्रो परियोजना शामिल होने के बाद इस परियोजना के तहत एलिवेटेड, अंडरग्राउंड मेट्रो रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म, डिपो को चेकलिस्ट में जोड़ा गया है. पहले चेक लिस्ट में मेट्रो का कार्य शामिल नहीं था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार कैबिनेट के अन्य निर्णय

बिहार कैबिनेट की बैठक में मोटरयान अधिनियम 1988 के नियमों में संशोधन किया गया है. अररिया जिला के रानीगंज और भरगामा अंचल में निबंधन कार्यालय खोलने का प्रस्ताव मंजूर हुआ है. वहीं, बिहार युवा आयोग में कुल छह पदों के सृजन प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है. बैठक में गन्ना उद्योग विभाग बिहार ईख सेवा भर्ती, सेवा शर्त नियमावली 2025 को स्वीकृति मिली है. इसके अलावा कैबिनेट की मीटिंग में कुल 41 एजेंडों पर मुहर लगी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 12 जिलों के किसानों के लिए खुशखबरी! इस काम के लिए स्वीकृत हुए 23.56 करोड़ रुपये

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel