Bihar Road: पटना. बिहार सरकार ने लोगों को एक बड़ी सौगात दी है. अब बिहार में सड़क निर्माण से जुड़ा कोई भी कार्य जनता की सहभागिता और सुझावों के आधार पर किया जाएगा. सड़कें कैसी होंगी, कहां बनेंगी और किन समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इन सभी बातों में अब आम नागरिकों की राय को महत्त्वपूर्ण माना जाएगा. पथ निर्माण विभाग ने इस दिशा में कार्य योजना तैयार कर ली है और इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
सड़क निर्माण में जनता की भागीदारी
सरकार का यह कदम न सिर्फ पारदर्शिता को बढ़ावा देगा, बल्कि इससे स्थानीय लोगों की ज़रूरतों के मुताबिक सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य को बेहतर ढंग से अंजाम दिया जा सकेगा. अब तक अक्सर देखा गया है कि कई सड़कों की गुणवत्ता खराब होती है, कहीं चौड़ाई बहुत कम होती है, तो कहीं पुल-पुलियों पर पानी भर जाता है, जिससे यातायात बाधित होता है. जनता की राय लेने से अब इन समस्याओं का समय रहते समाधान हो सकेगा.
टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर से सीधे सुझाव
इस पहल के तहत पथ निर्माण विभाग एक टोल फ्री नंबर और एक मोबाइल नंबर (व्हाट्सएप सपोर्ट सहित) जारी करेगा, जिस पर आम नागरिक अपनी शिकायतें, सुझाव और राय सीधे भेज सकेंगे. चाहे वह किसी सड़क की खराब स्थिति हो, गड्ढे हों, चौड़ाई की कमी हो या पुल-पुलिया पर जलजमाव अब इन सबकी जानकारी विभाग तक बिना किसी माध्यम के सीधे जनता दे सकेगी.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

