महाकुंभ स्नान करके बिहार लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत दो अलग-अलग सड़क हादसों में हो गयी. गुरुवार की रात को ये दोनों सड़क हादसे हुए. एक घटना यूपी में तो दूसरी बिहार के आरा में हुई. आरा में एक कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा टकरायी जिससे 6 लोगों की मौत हो गयी. जबकि यूपी के गाजीपुर में भी अनियंत्रित कार ने 4 लोगों की जिंदगी निगल ली. आधी रात को हुए इन दोनों सड़क हादसों की जो वहज सामने आ रही है वो कार चलाने वाले ड्राइवर को आयी नींद की झपकी है. जिसके कारण 10 जिंदगी खत्म हो गयी और कई परिवार तबाह हो गए.
आरा में पटना का परिवार सड़क हादसे का शिकार, 6 लोगों की मौत
पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के छपरा कॉलोनी निवासी संजय कुमार अपने परिवार के लोगों के साथ प्रयागराज से वापस लौट रहे थे. महाकुंभ स्नान करके पूरा परिवार लौट रहा था. इसी दौरान कार चला रहे लाल बाबू सिंह को झपकी आ गयी और यही झपकी पूरे परिवार के लिए काल बन गयी. झपकी आतने के साथ ही उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से जा भिड़ा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी.
ALSO READ: महाकुंभ स्नान करके बिहार लौट रहे 11 लोगों की मौत, रफ्तार के कहर ने 18 लोगों की निगल ली जिंदगी
सीट बेल्ट लगाया, एयरबैग खुला… फिर भी नहीं बची जान
पुलिस के अनुसार, कार चालक और उनके बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति ने सीट बेल्ट भी लगा रखा था. कार के दो एयरबैग भी खुले थे. लेकिन किसी की जान नहीं बच सकी. मृतकों के परिवार ने बताया कि बुधवार को सभी खुशी-खुशी कुंभ स्नान के लिए निकले थे. गुरुवार की रात को यह हादसा हो गया.
पूर्णिया के 4 लोगों की मौत, झपकी बनी वजह
इधर, पूर्णिया की एक महिला चिकित्सक डॉ. सोनी यादव समेत 4 लोगों की मौत भी प्रयागराज से लौटने के दौरान एक सड़क हादसे में हो गयी. गुरुवार की रात को ही यह हादसा हुआ. यूपी में हुए इस हादसे में पूर्णिया की प्रसिद्ध गायनोलॉजिस्ट दुर्गा यादव की बेटी डॉ. सोनी यादव, एक एमआर, सोनी यादव की बुआ और ड्राइवर की मौत हुई है. पूर्णिया लौटने के दौरान गाजीपुर में फोरलेन पर सड़क किनारे खड़े हाइवा में कार ने टक्कर मार दी. हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से ही यह हादसा हुआ है. कार के परखच्चे उड़ गए और जेसीबी की मदद से मलबा हटाना पड़ा.