14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Road Accident: बिहार में हाई स्पीड ट्रक ने डीएसपी की गाड़ी को उड़ाया, इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर

Bihar Road Accident: बिहार के कैमूर में आज एक हाई स्पीड ट्रक ने डीएसपी की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में डीएसपी और इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. फिलहाल, घायलों का इलाज किया जा रहा है.

Bihar Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में आज शनिवार को भयंकर सड़क हादसा हुआ. एक कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस घटना में भभुआ मुख्यालय डीएसपी और इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना जिले के मोहनिया थाना इलाके के दादर के पास हुई. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिये हॉस्पिटल ले जाया गया.

पटना से लौटने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, पटना से भभुआ लौटने के दौरान जैसे ही पुलिसकर्मियों की कार दादर के पास पहुंची. इस दौरान गलत दिशा से आ रही ट्रक से टकरा गई. इस घटना में भभुआ मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र कुमार, क्राइम सेक्शन इंस्पेक्टर राजेश कुमार, चालक राजीव कुमार और करण कुमार घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची मोहनिया पुलिस

इस घटना की जानकारी मिलते ही मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिये मोहनिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर विंध्याचल सिंह ने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

जानकारी के मुताबिक, कार और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. फिलहाल, घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है. इसके साथ ही घटना को लेकर जांच-पड़ताल भी की जा रही है.

Also Read: Industry In Bihar: बिहार में हजारों एकड़ में होगा निवेश, अहमदाबाद की कंपनी खोलेगी स्टील प्लांट, ये बड़े प्रस्ताव भी आये

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel