12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राशन कार्ड वालों के लिए बड़ी खबर, 30 दिसंबर तक जरूरी ई-केवाईसी, नहीं तो बढ़ेगी परेशानी

Bihar Ration Card: पात्र लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. इसी कड़ी में राशन कार्डधारियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य की गई है. 30 दिसंबर तक विशेष कैंप लगाकर आधार सीडिंग की सुविधा दी जा रही है.

Ration Card: राशन कार्डधारियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. सही और पात्र लोगों तक राशन पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार लगातार कदम उठा रही है. इसी क्रम में बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विशेष ई-केवाईसी कैंप लगाए जा रहे हैं. सभी राशन कार्डधारियों को तय समय सीमा के भीतर आधार सीडिंग कराना होगा.

क्यों जरूरी है ई-केवाईसी

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) के तहत राशन पाने वाले सभी लाभुकों के लिए ई-केवाईसी जरूरी हो गया है. अगर तय तारीख तक ई-केवाईसी नहीं कराई जाएगी तो आगे चलकर राशन मिलने में परेशानी हो सकती है. सरकार का मकसद है कि पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को पारदर्शी बनाया जाए और फर्जी या अपात्र कार्डों को हटाया जा सके.

वेरीफाई करने की वजह

ई-केवाईसी लाभुकों की पहचान की एक तकनीकी प्रक्रिया है. इसमें आधार कार्ड से जुड़े बायोमेट्रिक डेटा, जैसे हाथ की उंगलियों के निशान या आंखों की आईरिस के माध्यम से पहचान वेरीफाई किया जाता है. इससे यह पता चलता है कि राशन सही व्यक्ति को ही मिल रहा है.

वैसे राशन कार्डधारी रोजगार या अन्य कारणों से राज्य से बाहर रह रहे हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्हें वापस आने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब ई-केवाईसी की सुविधा पूरे देश में उपलब्ध है. वे अपने वर्तमान पता के पास किसी भी पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

काम के लिए संबंधित पदाधिकारी से कर सकते हैं संपर्क

केंद्र सरकार द्वारा साझा किए गए संदिग्ध राशन कार्ड डेटा के वेरीफाई के निर्देश भी दिए गए हैं. इसको लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में भौतिक सत्यापन कर मामलों का तेजी से समाधान करने को कहा गया है. अगर किसी लाभुक को ई-केवाईसी से जुड़ी जानकारी चाहिए या कोई समस्या है, तो वे अपने अनुमंडल पदाधिकारी या संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. शिकायत या सुझाव के लिए विभाग का टोल फ्री नंबर 18003456194 भी उपलब्ध कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:  अगले 24 घंटे के दौरान थर-थर कांपेगा बिहार, 12 जिलों में रेड और 26 जिलों में येलो अलर्ट, देखिये लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel