Bihar Rain: मौसम विभाग ने बिहार को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. 10 जून 2025 को जारी ताजा अपडेट के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहा और कहीं भी बारिश नहीं हुई है. सबसे अधिक तापमान रोहतास के डिहरी में 42.4°C रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सहरसा के अगवानीपुर में 25.5°C दर्ज किया गया. फिलहाल, राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 36.5°C से 42.4°C और न्यूनतम तापमान 25.5°C से 32.6°C के बीच बना हुआ है.
गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें

अगले कुछ दिनों में उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है, विशेषकर 11 से 16 जून के बीच. वहीं, दक्षिण बिहार में ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा, हालांकि 12 जून के बाद कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. साथ ही, कई जिलों में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं और वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है.
आम लोगों को सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि तेज बारिश, आंधी या बिजली चमकने की स्थिति में खुले स्थानों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. किसानों को भी कहा गया है कि मौसम सामान्य होने तक फसलों की सुरक्षा के उपाय करें. आने वाले दिनों में तापमान में थोड़ी गिरावट का अनुमान है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
ALSO READ: Bihar Politics: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर रोहिणी आचार्य ने कसा तंज, बोली- “देश की बदहाली…”