बिहार में 28 जनवरी को 5 जिलों में होगी बारिश, 40km की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

सांकेतिक फोटो
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य में ठंड, कोहरा, तेज हवा और हल्की बारिश का असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
Bihar Rain Alert: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. राज्य में इस समय ठंड बनी हुई है. न्यूनतम तापमान 8 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस भागलपुर के सबौर में दर्ज किया गया है. दिन का अधिकतम तापमान 22 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. पटना में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 25-26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री के आसपास रहेगा.
बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 28 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने पहले सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने वेस्ट चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर और सीतामढ़ी में बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
अगले 24 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम
अगले 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में सुबह और देर शाम मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी चंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर जिलों में कोहरे का असर अधिक रहेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तेज हवा चलने की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने उत्तर-पश्चिम और उत्तर बिहार के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने और कुछ स्थानों पर वज्रपात की संभावना जताई गई है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस स्टेशन पर भी होगा सीतामढ़ी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज, जानिए टाइमिंग
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




