Bihar Puja Special Train: बिहार से दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान और मध्य प्रदेश तक जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी घोषणा की है. आगामी पर्व-त्योहारों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गई है. अब ये ट्रेनें पूजा स्पेशल के रूप में अलग-अलग तारीखों तक चलेंगी.
गया-दिल्ली और दानापुर-आनंद विहार रूट को राहत
गाड़ी सं. 03697 गया-दिल्ली स्पेशल अब 16 सितंबर से 29 नवंबर तक हर दिन (रविवार और गुरुवार को छोड़) चलेगी. इसी तरह, दानापुर-आनंद विहार स्पेशल (03257/03258) अक्टूबर से नवंबर-दिसंबर तक रविवार और सोमवार को चलेगी.
बक्सर और पटना से सीधे दक्षिण भारत की कनेक्टिविटी
चर्लपल्ली-बक्सर (07419/07420) और पटना-चर्लपल्ली (03253/07255/07256) स्पेशल ट्रेनों का भी विस्तार किया गया है. यात्री अब नवंबर और जनवरी 2026 तक इनसे हैदराबाद क्षेत्र तक आसानी से सफर कर सकेंगे.
स्थानीय रूटों पर भी राहत
बलिया-पाटलिपुत्र (05297/05298) और पटना-थावे (03215/03216) ट्रेनों को नवंबर तक रोज चलाया जाएगा। वहीं, पटना-आनंद विहार स्पेशल (02391/02392) 20 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि त्योहारों में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पहले से ही ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गई है. इन ट्रेनों के चलते बिहार के लोग आसानी से अपने घर पहुंच पाएंगे.
Also Read: पटना के फतुहा में थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 70 मजदूर

