16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे ने बिहार की 34 पूजा स्पेशल ट्रेनों का बढ़ाया फेरा, अब दिवाली-छठ में घर आने वालों की टेंशन हुई खत्म

Bihar Puja Special Train: त्योहारों के मौसम में बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. पूर्व मध्य रेलवे ने 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है. अब ये ट्रेनें पूजा स्पेशल के रूप में चलेंगी, जिससे दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

Bihar Puja Special Train: बिहार से दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान और मध्य प्रदेश तक जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी घोषणा की है. आगामी पर्व-त्योहारों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गई है. अब ये ट्रेनें पूजा स्पेशल के रूप में अलग-अलग तारीखों तक चलेंगी.

गया-दिल्ली और दानापुर-आनंद विहार रूट को राहत

गाड़ी सं. 03697 गया-दिल्ली स्पेशल अब 16 सितंबर से 29 नवंबर तक हर दिन (रविवार और गुरुवार को छोड़) चलेगी. इसी तरह, दानापुर-आनंद विहार स्पेशल (03257/03258) अक्टूबर से नवंबर-दिसंबर तक रविवार और सोमवार को चलेगी.

बक्सर और पटना से सीधे दक्षिण भारत की कनेक्टिविटी

चर्लपल्ली-बक्सर (07419/07420) और पटना-चर्लपल्ली (03253/07255/07256) स्पेशल ट्रेनों का भी विस्तार किया गया है. यात्री अब नवंबर और जनवरी 2026 तक इनसे हैदराबाद क्षेत्र तक आसानी से सफर कर सकेंगे.

स्थानीय रूटों पर भी राहत

बलिया-पाटलिपुत्र (05297/05298) और पटना-थावे (03215/03216) ट्रेनों को नवंबर तक रोज चलाया जाएगा। वहीं, पटना-आनंद विहार स्पेशल (02391/02392) 20 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि त्योहारों में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पहले से ही ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गई है. इन ट्रेनों के चलते बिहार के लोग आसानी से अपने घर पहुंच पाएंगे.

Also Read: पटना के फतुहा में थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 70 मजदूर

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel