25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: पटना में महागठबंधन की अगली बैठक 12 को, तेजस्वी की अध्यक्षता में इन मुद्दों पर होगी बात

Bihar Politics: पिछली बैठक चार मई को दीघा में महागठबंधन के सभी दलों के जिला से लेकर प्रदेश स्तरीय नेताओं की बैठक हुई. महागठबंधन की पहली बैठक में तेजस्वी यादव को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था.

Bihar Politics: पटना. पटना में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक आगामी 12 जून को होगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होनेवाली इस बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे. को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के साथ ही इस बैठक में सभी उपसमितियों के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में गठबंधन के अंदर कई मुद्दों पर एक राय बनाने की कोशिश होगी. साथ ही आनेवाले दिनों में एनडीए सरकार के खिलाफ सामूहिक रूप से प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की जायेगी.

अब तक हो चुकी है तीन बैठकें

इससे पहले अब तक महागठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं. पहली बैठक 17 अप्रैल को राजद कार्यालय में हुई. फिर 24 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं का जुटान हुआ. चार मई को दीघा में महागठबंधन के सभी दलों के जिला से लेकर प्रदेश स्तरीय नेताओं की बैठक हुई. महागठबंधन की पहली बैठक में तेजस्वी यादव को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था.

सीएम चेहरे पर भी हो सकती है बात

इस बैठक में अन्य बातों के अलावा गठबंधन के सीएम पद के चेहरे को लेकर भी बातचीत हो सकती है. यह बात लगभग तय है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन को लीड करेंगे. हालांकि बिहार कांग्रेस प्रभारी अल्लावरू नेकहा था कि सीएम फेस पर कोई कंफ्यूजन नहीं है. दूसरी बैठक में महागठबंधन की 21 लोगों की कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी बनी थी. इसमें सोशल इंजीनियरिंग का भी ख्याल रखा गया था.

बैठक में रहेंगे ये प्रतिनिधि

इस बैठक में आरजेडी से तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता और रणविजय साहू हैं. कांग्रेस से राजेश राम, कृष्णा अल्लावरू, शकील अहमद खान और डॉ. मदन मोहन झा हैं. माले से कुणाल, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह शामिल हैं. सीपीएम सेललन चौधरी, अजय कुमार, अवधेश कुमार, सीपीआई से रामनरेश पांडेय, रामबाबूकुमार, अजय कुमार सिंह और वीआईपी से मुकेश सहनी, बाल गोविंद बिंद, पप्पू चौहान शामिल हैं.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel