16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: बुलडोजर मॉडल पर गरजे पप्पू यादव कहा-बिहार में कर्पूरी-जेपी-लोहिया मॉडल चलेगा

Bihar Politics: दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी समीक्षा बैठक से ठीक पहले पप्पू यादव ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. राबड़ी देवी का बंगला खाली कराने से लेकर गरीबों के घरों पर बुलडोजर तक उन्होंने सरकार को खुलकर चुनौती दे डाली है.

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों मॉडल की लड़ाई छिड़ी हुई है. जहां एक तरफ कुछ दल सख्त प्रशासन और कार्रवाई के ‘बुलडोजर मॉडल’ की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि बिहार की नींव महान समाजवादियों—कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण (जेपी), और राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों पर टिकी है.

Pappu Yadav का बड़ा बयान- कौन जिम्मेदार, सबका हिसाब तय होगा

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस आज दिल्ली में समीक्षा बैठक कर रही है. इसी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने चुनावी रणनीति और संगठनात्मक कमियों पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि बैठक में यह तय होगा कि चुनाव में किसने कितनी जिम्मेदारी निभाई और किन वजहों से हार हुई.

पप्पू यादव ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. उनका कहना है कि वोटिंग से लेकर नतीजों तक, कई स्तरों पर “गंभीर अनियमितताएं” हुईं, जिन्होंने चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए.

कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर तेज होती आवाजों पर भी पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह आलाकमान और अनुशासन समिति का मामला है.

Rabri Devi का बंगला खाली कराने पर नाराजगी-“यह बदले की राजनीति है”

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास को खाली कराने की कार्रवाई पर पप्पू यादव ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक द्वेष का उदाहरण है. उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों के घर तोड़े जा रहे हैं. दुकानदारों को निशाना बनाया जा रहा है. नालंदा से पटना तक लगातार गरीबों के आशियाने उजाड़े जा रहे हैं.

उन्होंने इसे “हिटलरशाही” बताते हुए कहा कि इस मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा और किसी भी परिस्थित में अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

आरजेडी द्वारा सरकारी बंगला खाली न करने की चेतावनी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अदालत का रास्ता अपनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक जीवन में कभी बदले की राजनीति नहीं की, इसलिए उन्हें यह जांचनी चाहिए कि आखिर ऐसा कौन कर रहा है.

बिहार में बुलडोजर नहीं चलेगा, कर्पूरी-जेपी-लोहिया मॉडल चलेगा

राज्य में “बुलडोजर मॉडल” या “योगी मॉडल” की चर्चा पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जमीन इस तरह की राजनीति के लिए नहीं बनी है. उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीति हमेशा कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण और लोहिया के समाजवादी सिद्धांतों पर आधारित रही है.

उनका आरोप है कि जमीन माफिया, कुछ नेता और अधिकारी मिलकर गरीबों को उजाड़ने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने मधेपुरा में दिन-दहाड़े हुई गोलीबारी का भी जिक्र किया और कहा कि अपराध बढ़ रहा है, लेकिन सरकार खामोश है.

‘जय हिंद- वंदे मातरम’ विवाद पर कहा- हम जय मानवता करते हैं

संसद में ‘जय हिंद’ या ‘वंदे मातरम’ जैसे नारों पर पाबंदी की खबरों पर पप्पू यादव ने कहा कि नारा लगाने की आजादी सबको होनी चाहिए उन्होंने कहा— “हम जय मानवता कहते हैं। इंसानियत सर्वोपरि है। संविधान के खिलाफ किसी भी कदम का विरोध किया जाएगा.”

उन्होंने यह भी कहा कि 1 तारीख से सदन में इस मुद्दे पर जोरदार तरीके से आवाज उठाई जाएगी.

Also Read: Operation Bulldozer: बिहार में ऑपरेशन बुलडोजर बेअसर, शराबबंदी की तरह स्थिति ”जस की तस”

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel