10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष विमान से अचानक बिहार आ रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह! होने वाला है कुछ खास

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में अपना दमखम लगी रही है. इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम अचानक दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. शाम 7 बजे वह विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे.

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में अपना दमखम लगी रही है. इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम अचानक दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. शाम 7 बजे वह विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे.

दो बड़ी बैठकों में होंगे शामिल

पटना में ही उनका रात्रि विश्राम होगा और अगले दिन वह तय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कड़ी में गृहमंत्री गुरुवार को दो बड़ी बैठकों में हिस्सा लेंगे. जिसमें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर आगामी चुनाव और संगठन की रणनीति तय की जाएगी. अमित शाह के इस दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और चुनावी तैयारियां भी रफ्तार पकड़ेंगी.

सासाराम (डेहरी, ललन सिंह स्टेडियम)

गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को सासाराम (डेहरी, ललन सिंह स्टेडियम) जाएंगे, जहां सुबह 10 बजे मगध एवं शाहाबाद के दस जिलों के 2500 प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, पूर्वी गया, पश्चिमी गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

 बेगूसराय (रिफाइनरी टाउनशिप खेल मैदान)

इसके बाद दोपहर 2 बजे वह बेगूसराय (रिफाइनरी टाउनशिप खेल मैदान) पहुंचेंगे. यहां वह दस जिलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जिसमें पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और पदाधिकारी शामिल होंगे. खबर है कि इसके बाद अमित शाह 27 सितंबर को भी बिहार आएंगे और शेष जिलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गर्म हुई राज्य की सियासत

बता दें कि गत 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पूर्णिया दौरे पर थे. अब दो दिनों बाद ही गृहमंत्री अमित शाह का अचानक बिहार दौरा का प्लान बना है. उनके इस बिहार दौरे ने राज्य की सियासत को गर्म कर दिया है. चुनावी दृष्टिकोण से अमित शाह का यह बिहार दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले से कई प्रमुख शहरों के लिए सीधी ट्रेन सेवा जल्द, 7-8 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा परिचालन

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel