Bihar Politics: पटना. पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह सोमवार को जनसुराज पार्टी का झंडा थाम लेंगे. प्रशांत किशोर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. बताया जा रहा है कि प्रशांत उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना सकते हैं. 19 मई को इसका औपचारिक एलान हो सकता है. उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह की प्रशांत किशोर से गहरी दोस्ती रही है. बिहार की राजनीति में सक्रिय होने के बाद प्रशांत किशोर पटना के जिस घर में रह रहे हैं, वह पप्पू सिंह की ही है. बीपीएससी आंदोलन के समय प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन की काफी चर्चा हुई थी. वह वैनिटी वैन उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह से जुड़ी एक कंपनी की है.
कौन हैं उदय सिंह, जो बन रहे जनसुराज के अध्यक्ष
उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पूर्णिया के दो दफे सांसद रह चुके हैं. वे 2004 और 2009 में सांसद चुने गये थे. लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उदय सिंह ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था. कांग्रेस ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से उम्मीदवार बनाया था लेकिन फिर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पप्पू सिंह को 2024 में भी कांग्रेस से टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन उम्मीद पूरी नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से अलग होने का ऐलान किया था.
कांग्रेस छोड़ने के बाद किसी दल के नहीं थे सदस्य
कांग्रेस से अलग होने के बाद वे किसी पार्टी से नहीं जुड़े थे. अब जनसुराज में एंट्री मारने के साथ ही वे प्रशांत किशोर की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि प्रशांत किशोर ने 2022 से बिहार में अपना अभियान शुरू किया था. वे पटना में उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के घर पर रहकर अपनी मुहिम चला रहे थे. उसी समय उदय सिंह पूर्णिया में कांग्रेस पार्टी के नेता के तौर पर जनसंपर्क अभियान चला रहे थे. जनसुराज पार्टी के किसी कार्यक्रम में वे कभी नजर नहीं आये. अब वे डायरेक्ट पार्टी के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन