Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया है कि महागठबंधन के कई विधायक एनडीए के संपर्क में हैं. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में नई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी दलों के कई विधायक मोदी सरकार के विकास मॉडल से प्रभावित होकर NDA के साथ आने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं.
चिराग ने किसी पार्टी का नाम लेने से किया इनकार
पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या कांग्रेस के चार विधायक जेडीयू के संपर्क में हैं, तो चिराग ने किसी पार्टी का नाम लेने से इनकार किया. लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि विपक्ष के कई नेता NDA में शामिल होने को तैयार हैं. चिराग का कहना है कि लोग अब साफ समझने लगे हैं कि तेज विकास, स्थिर सरकार और जनता की सेवा केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है. इसी वजह से कई विपक्षी विधायक NDA से जुड़ने के लिए बातचीत कर रहे हैं.
कांग्रेस ने इन दावों को किया खारिज
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हर चुनाव के बाद ऐसी अफवाहें फैलाई जाती हैं ताकि विपक्ष में भ्रम पैदा किया जा सके. उन्होंने कहा कि 2020 के चुनावों के बाद भी ऐसे ही दावे किए गए थे, लेकिन एक भी विधायक पार्टी नहीं छोड़कर गया था. अब भी सभी कांग्रेस विधायक एकजुट हैं और कहीं जाने वाले नहीं हैं.
विपक्ष न काम करता है, न ही करने देता है- चिराग
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में NDA ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई. जबकि कांग्रेस सिर्फ छह सीटों पर सिमट गई. कांग्रेस का कहना है कि NDA अपने अंदरूनी मामलों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे बयान दे रहा है. चिराग पासवान ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष न तो खुद कोई रचनात्मक काम करता है और न ही सरकार को काम करने देता है. उन्होंने संसद व विधानसभा सत्र में फिर से हंगामे की आशंका जताई. उनका यह बयान बिहार की राजनीति में नई गर्मी ले आया है.

