19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: बिहार में दलबदल की सबसे बड़ी पोल खुली, पांच साल में इतने विधायकों ने बदला पाला, देखें पूरी लिस्ट

Bihar News: बिहार की 17वीं विधानसभा के पूरे कार्यकाल पर नजर डालें तो एक बात साफ दिखाई देती है. इन पांच वर्षों में दलबदल ने राज्य की राजनीति को सबसे ज्यादा झकझोरा. ADR की नई रिपोर्ट सामने आते ही यह साफ हो गया है कि कई विधायकों के पाला बदलने से न सिर्फ सत्ता संतुलन बार-बार बदला, बल्कि जनता के भरोसे और सदन की स्थिरता पर भी गहरा असर पड़ा.

Bihar News: बिहार में 17वीं विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. इस बार जनता ने बड़े जनादेश के साथ एनडीए को चुनकर नई सरकार का रास्ता साफ कर दिया है. 18वीं विधानसभा के गठन से पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और बिहार इलेक्शन वॉच ने 243 विधायकों का विस्तृत ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी किया है. जिसमें पूरे पांच वर्षों की राजनीतिक गतिविधियों का विश्लेषण शामिल है.

RTI और आधिकारिक डॉक्युमेंट्स पर आधारित है रिपोर्ट

रिपोर्ट बिहार विधानसभा सचिवालय से प्राप्त RTI और आधिकारिक दस्तावेजों पर आधारित है. इसमें बैठक के दिनों, विधायकों की सक्रियता, पूछे गए सवालों की संख्या, विधायी कार्यों और सदन में चर्चा की रफ्तार तक का आकलन किया गया है. लेकिन इस रिपोर्ट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा वह है, जिसमें दलबदल की बड़ी कहानी सामने आई है.

पांच साल में 17 विधायकों ने अपनी पार्टियां बदलीं

पांच साल के कार्यकाल में कुल 17 विधायकों ने अपनी पार्टियां बदलीं, जिसने राज्य की राजनीति को कई बार अस्थिर किया. RJD से BJP, JDU से RJD, AIMIM से RJD और कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कई विधायकों ने सत्ता समीकरणों को बार-बार प्रभावित किया. इस सूची में भरत बिन्द, बीमा भारती, चेतन आनंद जैसे चर्चित नाम भी शामिल हैं.
ADR की यह रिपोर्ट बताती है कि दलबदल न सिर्फ राजनीतिक निष्ठा की परीक्षा है, बल्कि यह सदन की स्थिरता और जनता के भरोसे पर भी सीधा असर डालता है.

नाम (विधानसभा का नाम)पिछला दल वर्तमान दल
भरत बिंद (भभुआ)RJD BJP
बीमा भारती (रुपौली)JDURJD
चेतन आनंद (शिवहर) RJDJDU
मिश्री लाल यादव (अलीनगर)VIPBJP
मोहम्मद अंजार नइमी (बहादुरगंज) AIMIMRJD
मोहम्मद जमा खान (चैनपुर) BSPJDU
मुहम्मद इजहार असफी (कोचाधमन)AIMIMRJD
मुरारी प्रसाद गौतम (चेनारी) INCBJP
नीलम देवी (मोकामा) RJDJDU
प्रह्लाद यादव (सूर्यगढ़ा) RJDJDU
राज कुमार सिंह (मटिहानी) LJPJDU
राजू कुमार सिंह (साहेबगंज) VIPBJP
संगीता कुमारी (मोहनिया) RJDBJP
शाहनवाज (जोकिहाट)AIMIMRJD
सिद्धार्थ सौरव (बिक्रम) INCBJP
स्वर्णा सिंह (गौड़ा बौराम) VIPBJP
सैयद रुकनूद्दीन अहमद (बैसी) AIMIMRJD
दल बदलने वाले विधायकों की लिस्ट

Also Read: संजय यादव और रमीज की अय्याशी वाली तस्वीरें वायरल, महंगे होटल, लग्जरी यॉट और विदेशी पब्स में मनाते हैं छुट्टियां

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel