16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजय यादव और रमीज की अय्याशी वाली तस्वीरें वायरल, महंगे होटल, लग्जरी यॉट और विदेशी पब्स में मनाते हैं छुट्टियां

Lalu Family Controversy: बिहार चुनाव में हार के बाद लालू परिवार में घमासान मचा हुआ है. इस बीच अब तेजस्वी यादव के दो करीबी संजय यादव और रमीज की विदेशी यात्राओं और शाही लाइफस्टाइल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

Lalu Family Controversy: बिहार चुनाव में करारी हार के बाद लालू परिवार में विवाद गहराते जा रहा है. रोहिणी आचार्य ने पार्टी और परिवार छोड़ दिया है. इसके साथ ही संजय यादव और रमीज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर रमीज और संजय की विदेशी यात्राओं और शाही ठाठ-बाट वाली लाइफस्टाइल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

रोहिणी आचार्य ने रविवार को परिवार और पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए दावा किया कि उनसे मारपीट तक की गई और चप्पल उठाकर धमकाया गया. उन्होंने सीधे संजय यादव और रमीज पर माहौल बिगाड़ने, राजनीति में हस्तक्षेप करने और तेजस्वी यादव को भटका देने का आरोप लगाया. रोहिणी का कहना है कि पार्टी में ऐसे लोग एक्टिव हैं. जो परिवार को तोड़ने और राजनीतिक नुकसान कराने में लगे हुए हैं.

Rameez And Sanjay In Hotel
विदेश में रमीज और संजय

वायरल तस्वीरों से सियासी खलबली

रोहिणी के आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर संजय यादव और रमीज की विदेश यात्राओं की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनमें वे महंगे होटल, लग्जरी यॉट और विदेशी पब्स में दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों के सामने आते ही सवाल उठने लगे हैं कि इतनी विलासिता और महंगी यात्राओं जिनकी खर्च लाखों-करोड़ों में होती है. इतना पैसा आखिर आता कहां से है?

Rameez On Private Jet
प्राइवेट जेट में रमीज
Rameez
संजय यादव और रमीज की अय्याशी वाली तस्वीरें वायरल, महंगे होटल, लग्जरी यॉट और विदेशी पब्स में मनाते हैं छुट्टियां 6

प्राइवेट जेट और यॉट की चर्चा

विशेष सूत्रों का दावा है कि संजय यादव और रमीज अक्सर प्राइवेट जेट से यात्रा करते हैं. विदेशी बीचों पर छुट्टियां मनाते हैं और सात सितारा होटलों में ठहरते हैं. इतना ही नहीं, कई बार ये लोग प्राइवेट यॉट भी बुक करते हैं और अपने प्राइवेट कर्मचारी तक को विदेश यात्रा में साथ ले जाते हैं. जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं. वायरल तस्वीरों पर लोग यही सवाल कर रहे हैं कि इतना पैसा इनलोगों के पास आता कहां से है.

Rameez And Sanjay On Yot
यॉट पर रमीज और संजय

Also Read: Bihar Chunav 2025: एक्ट्रेस नीतू चंद्रा को बिहार चुनाव ब्रांड एंबेसडर के पद से हटाया गया, जानिए इलेक्शन कमीशन ने क्यों लिया एक्शन

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel