11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: शिवहर और मुजफ्फरपुर में दरोगाओं की अदला-बदली, प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज

Bihar Police Transfer: बिहार पुलिस महकमे में ऐसा अनोखा तबादला सामने आया है, जिसने आम लोगों से लेकर अफसरशाही तक को चौंका दिया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि दो जिलों के सभी दरोगाओं की एक साथ अदला-बदली कर दी गई है. शिवहर के सारे दरोगा मुजफ्फरपुर भेजे गए हैं और मुजफ्फरपुर के सारे शिवहर.

Bihar Police: बिहार पुलिस में तिरहुत रेंज पुलिस प्रशासन ने हाल ही में ऐसा आदेश जारी किया है, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में जोरों पर है. शिवहर जिले के 14 दरोगाओं को एक साथ मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है, वहीं मुजफ्फरपुर में तैनात सभी दरोगाओं को शिवहर स्थानांतरित कर दिया गया है. इसे “ऑल एक्सचेंज पॉलिसी” कहा जा रहा है.

इस अदला-बदली ने न केवल पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं.

तबादले की अनोखी मिसाल

बिहार पुलिस में तबादले की खबरें आम तौर पर आती रहती हैं, लेकिन इस बार मामला बिल्कुल अलग है. तिरहुत रेंज से जारी आदेश में शिवहर के सभी दरोगाओं को मुजफ्फरपुर और मुजफ्फरपुर के सभी दरोगाओं को शिवहर भेजने का निर्णय लिया गया. शायद ही इससे पहले कभी एक साथ दो जिलों में पूरी तरह से अदला-बदली वाला आदेश सामने आया हो.

शिवहर से जिन 14 दरोगाओं को मुजफ्फरपुर भेजा गया है, उनमें सुबोध कुमार मेहता, सिंटू साह, लखेंद्र कुमार महतो, आशुतोष कुमार, ललन कुमार, संदीप कुमार, उपेंद्र कुमार, रोहित कुमार, मो. जसीम अंसारी, मुन्ना कुमार, पूजा कुमारी, शचि कुमारी, कोमल रानी और अनामिका कुमारी शामिल हैं.

इसी तरह, मुजफ्फरपुर से शिवहर भेजे गए अधिकारियों में शिवजतन कुमार, राधे श्याम, उमाकांत सिंह, रवि रंजन कुमार, राजू कुमार पाल, गौतम कुमार, राज बल्लभ प्रसाद, रंजीत कुमार गुप्ता, सोनू कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार गुप्ता, विष्णु प्रिया, तनुजा कुमारी, सोरभलता और प्रिया कुमारी के नाम शामिल हैं.

इसके अलावा, वैशाली जिले के एक दरोगा को भी इस एक्सचेंज में शामिल किया गया है, जिन्हें शिवहर भेजा गया है.

प्रशासनिक हलकों में चर्चा

इस अनोखे तबादले की खबर सामने आते ही पुलिस विभाग और प्रशासनिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई. सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार दोनों जिलों के सभी दरोगाओं की एक साथ अदला-बदली क्यों की गई. क्या यह केवल रूटीन तबादला है या इसके पीछे कोई रणनीतिक कारण छिपा है?

चुनाव से ठीक पहले इस तरह का बड़ा फेरबदल राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है. कई लोग मानते हैं कि यह कदम प्रशासनिक सुधार के तहत उठाया गया है.

पुलिस विभाग में हलचल

इस तबादले की चर्चा केवल पुलिस महकमे तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आम जनता के बीच भी यह बड़ी खबर बन चुकी है. शिवहर और मुजफ्फरपुर के लोग इसे लेकर तरह-तरह की राय जता रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि इससे दोनों जिलों की पुलिसिंग में नई ऊर्जा आएगी और लंबे समय से जमे अधिकारियों का प्रभाव खत्म होगा. वहीं, कुछ लोग इसे असामान्य कदम बताकर प्रशासन की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं.

तबादले की इस घोषणा के बाद पुलिस विभाग में भी हलचल तेज हो गई है. दरोगाओं के नए कार्यक्षेत्र में पहुंचने से पहले ही चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि यह बदलाव कैसा असर डालेगा.

Also Read: Bihar Jawan Attack: सारण के छोटू शर्मा तीन माह पहले बने थे दूल्हा, अब लौटेगा पार्थिव शरी

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel