31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: इनामी अपराधियों पर STF का शिकंजा, 36 घंटे में चार जिलों से टॉप-10 बदमाश धराए

Bihar Police: राज्य के चार जिलों में छापेमारी कर एसटीएफ की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से टॉप-10 सूची में शामिल पांच इनामी और कुख्यात वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Bihar Police: पटना. बिहार एसटीएफ को बीते 36 घंटे में बड़ी सफलता मिली है. राज्य के चार जिलों में छापेमारी कर एसटीएफ की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से टॉप-10 सूची में शामिल पांच इनामी और कुख्यात वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों में नवगछिया का 50 हजार का इनामी बिट्टू कुमार, बेगूसराय का 25 हजार का इनामी जीवेश कुंवर, मोतिहारी का 20 हजार का इनामी धर्मराज सहनी उर्फ सूरज कुमार, जहानाबाद का टॉप-10 वांछित अरुण यादव और लूटकांड में वांछित गया-जहानाबाद क्षेत्र का जितेंद्र कुमार शामिल हैं.

पचास हजार के इनामी बिट्टू गिरफ्तार

एसटीएफ की विशेष टीम ने पचास हजार के इनामी बिट्टू कुमार को भवानीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. बिट्टू कुमार, पिता नोखे यादव, निवासी नारायणपुर थाना भवानीपुर, जिला नवगछिया (भागलपुर) है. उसके पास से 9 एमएम का देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है. उसके खिलाफ नवगछिया, खगड़िया और सहरसा जिलों के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट सहित कुल सात मामले दर्ज हैं. वह 31 जनवरी 2024 को परबत्ता थाना क्षेत्र में राजीव मंडल की हत्या और 27 अक्टूबर 2024 को मठैया ओपी क्षेत्र में पुलिस दल पर फायरिंग की घटना में भी शामिल था.

20 हजार का इनामी धर्मराज को दबोचा

मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र का टॉप-10 वांछित धर्मराज सहनी उर्फ सूरज कुमार (पिता अच्छेलाल साहनी, निवासी अकौना लालबेगीय, थाना चिरैया) को एसटीएफ ने पिपरा थाना क्षेत्र से पकड़ा. वह 7 सितंबर 2023 को धर्मेंद्र नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में वांछित था. उसके खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel