22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: बिहार में यहां से हो रही सबसे ज्यादा AK-47 की तस्करी, बिहार पुलिस ने किया बड़े नेटवर्क का खुलासा

Bihar Police: बिहार में पूर्वोत्तर राज्यों से एके-47 की तस्करी की जा रही है. सबसे ज्यादा नागालैंड से हथियार मंगाए जा रहे. बिहार पुलिस ने बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण के अलावा अन्य जिलों में खरीद-बिक्री हो रही.

Bihar Police: बिहार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पूर्वोत्तर राज्यों से बिहार में सबसे ज्यादा AK-47 की सप्लाई की जा रही है. खासकर नागालैंड से हथियार मंगाए जा रहे हैं. इसके साथ वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण के अलावा अन्य जिलों में खरीब-बिक्री हो रही. इन्हीं जिलों में बड़े नेटवर्क का खुलासा किया गया. बिहार पुलिस की जांच बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

मुजफ्फरपुर में हुआ था खुलासा

दरअसल, मई 2024 में मुजफ्फरपुर से दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद इस बड़े नेटवर्क से पर्दा उठा था. इस मामले में जांच की कमान एआईए को सौंपी गई थी. जिसके बाद नागालैंड से मंजूर खान को पकड़ा गया था. चार आरोपितों पर चार्जशीट भी दर्ज की गई है. इसके साथ ही इससे पहले बिहार एसटीएफ द्वारा 14 अप्रैल 2025 को आरा के बेलाउर गांव में कुख्यात बुटन चौधरी के घर से हैंड ग्रेनेड के साथ एके-47 बरामद किया गया था.

शाहपुर में मिली बड़ी सफलता

इसके साथ ही भोजपुर के शाहपुर नगर में भी बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने एक साथ छापेमारी की थी. जिसके बाद दो अलग-अलग जगहों से प्रतिबंधित एके 47 राइफल के साथ-साथ बड़ी संख्या में अवैध हथियार और गोलियां भी बरामद की गई थी.

लोडेड एके-47 के साथ ये सभी बरामद…

इसके अलावा मौके से दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक, इनमें शाहपुर नगर के वार्ड नंबर पांच निवासी शैलेश चंद्र राय का बेटा पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय और वार्ड दस के निवासी अयोध्या यादव का बेटा अंकित कुमार शामिल है. इनके घरों से एक लोडेड एके-47, एक देसी एकनाली बंदूक, दो लोडेड देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक देसी थर्नेट, एक रिवाल्वर, 76 कारतूस और पांच मैगजीन मिले हैं.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इसके साथ-साथ तीन फोन भी बरामद किए गए थे. हालांकि, एके 47 सहित बड़ी संख्या में अवैध हथियार रखे जाने का कारण फिलहाल क्लियर नहीं हो सका है. दरअसल, दोनों के आपराधिक इतिहास भी सामने नहीं आए हैं. बताया गया कि पंकज राय जमीन के कारोबार से जुड़ा है और दोनों के किसी अंतरराज्यीय गिरोह के साथ संबंध होने का अंदेशा है. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है.

Also Read: Bihar News: वैशाली में एसटीएफ टीम पर हमला, फरार अपराधी को गई थी पकड़ने, दो जवान घायल

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel