16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: वैशाली में एसटीएफ टीम पर हमला, फरार अपराधी को गई थी पकड़ने, दो जवान घायल

Bihar News: वैशाली जिले में एसटीएफ की टीम पर हमला किया गया. पुलिस फरार अपराधी को पकड़ने गई थी लेकिन उसके परिजनों ने हमला कर दिया. इस घटना में दो जवान घायल हो गए. हालांकि, अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Bihar News: बिहार में एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ. वैशाली जिले में आज एसटीएफ की टीम फरार अपराधी को पकड़ने गई थी लेकिन उसके परिजनों द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया. मामला जिले के सदर थाना इलाके के पानापुर लंगा से जुड़ा हुआ है. इस घटना में दो जवान घायल भी हो गए. हालांकि, पुलिस द्वारा अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फरार अपराधी के बारे में मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि पानापुर लंगा निवासी अजीत अपने घर आया है. अजीत पर मार्च महीने में बराटी थाना इलाके के मदारपुर स्थित एक होमियोपैथिक डॉक्टर के क्लिनिक में घुसकर गोली मारने का आरोप है. इस घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो टीम गिरफ्तार करने पहुंच गई.

अपराधी परिजनों ने किया हमला

दरअसल, अजीत को पकड़कर ले जाने के दौरान ही उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें एसटीएफ के जवान पंकज कुमार और पिंटू कुमार घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना के बाद पुलिस ने पथराव करने के आरोप में नीलम कुमारी सिन्हा को हिरासत में लिया है. दूसरी तरफ गिरफ्तार अजीत से एसटीएफ पूछताछ करने में जुट गई है.

कई थानों की पुलिस पहुंची अस्पताल

दरअसल, पुलिस पर पथराव की सूचना मिलते ही एसटीएफ डीएसपी और अन्य कई थानों की पुलिस अस्पताल पहुंची. इस दौरान घायल जवानों का हालचाल लिया गया. साथ ही घटना को लेकर पुलिस घायल जवान के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. साथ ही आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है.

इससे पहले भी वैशाली में पुलिस पर हुए हमले

इससे पहले भी वैशाली में पुलिस पर हमला किया गया था. दरअसल, राजापाकर थाना इलाके के चौसीमा कल्याणपुर गांव के फकीर टोला में आइसक्रीम का पैसा नहीं देने पर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ था. जब सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, उग्र भीड़ ने राजापाकर थाने की डायल 112 की गाड़ी पर हमला बोल दिया.

Also Read: Bihar Dengue: पटना के अलग-अलग इलाकों से मिले डेंगू के 18 नए मरीज, 479 पहुंची संक्रमितों की संख्या

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel