Bihar Dengue: पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान 18 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद इस सीजन में संक्रमितों की संख्या 479 पर पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो, पिछले साल जिस भी इलाके में डेंगू का प्रकोप ज्यादा था, इस साल भी वहीं से सबसे अधिक मरीज मिले रहे हैं.
बांकीपुर सबसे प्रभावित इलाका
जानकारी के मुताबिक, पटना में बांकीपुर सबसे अधिक प्रभावित है, जहां अब तक डेंगू के 178 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही पाटलिपुत्र में 76, नूतन राजधानी में 50, अजीमाबाद अंचल में 30, कंकड़बाग में 34 और पटना सिटी में 14 मरीज मिल चुके हैं. धीरे-धीरे अब पटना के ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
बारिश का पानी जमा होने से परेशानी
जानकारी के मुताबिक, दानापुर में 10, फुलवारीशरीफ में 17, बख्तियारपुर में 5, संपतचक में 6, फतुहा में 7, खुसरूपुर में 5, पुनपुन में 5 और धनरूआ में 3 मरीज मिल चुके हैं. डॉक्टर का कहना है कि शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी जमा है, जिसके कारण डेंगू के मच्छर बढ़ते जा रहे हैं.
डेंगू रोकथाम के लिए छिड़काव जारी
नगर निगम फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव का अभियान लगातार चलाया जा रहा है. आम लोगों के नंबरों पर रैंडम कॉल कर छिड़काव की स्थिति की जांच की जा रही है. अगर किसी मोहल्ले या घर में छिड़काव नहीं हुआ है, तो लोग हेल्पलाइन नंबर 155304 पर शिकायत कर सकते हैं. निगम ने नागरिकों से गमले, कूलर, एसी ट्रे आदि में पानी जमा न होने देने और कर्मचारियों को सहयोग देने की अपील की है.
लोगों को दी गई सलाह
साथ ही लोगों से दिन हो या फिर रात सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल, गमले और अन्य सामानों में पानी समय-समय पर बदलते रहने, फुल बाजू वाले कपड़े पहनने समेत अन्य तमाम सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है.

