New Four Lane Bihar: बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. इसी क्रम में भागलपुर-हंसडीहा फोर लेन का निर्माण होने वाला है. इस फोर लेन का निर्माण जमीन अधिग्रहण के पेंच के कारण करीब 2 साल से अटका हुआ था. लेकिन, अब खबर है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. दोबारा से टेंडर जारी होगा और जमीन अधिग्रहण का काम नए सिरे से शुरू होगा.
जमीन अधिग्रहण के कारण अटका था टेंडर
दरअसल, जमीन अधिग्रहण के कारण ही टेंडर नहीं खुल रहा था. अब कम से कम निजी जमीन के अधिग्रहण का निर्माण किया जाएगा. फिर निविदा जारी की जाएगी. सड़क को लेकर डीपीआर मुख्यालय भेज दिया गया है, जिसके आधर पर निविदा जारी की जाएगी. भागलपुर से भलजोर (हंसडीहा) तक करीब 70 किलोमीटर में फोर लेन सड़क बनाई जाएगी.
कम होगा सड़क का चौड़ीकरण
विभाग के अधिकारियों की माने तो, कुछ जगहों में फोर लेन सड़क की चौड़ाई कम हो जाएगी. 55 से 60 मीटर जहां सड़क चौड़ी बननी थी वहां अब 50 से 55 मीटर ही चौड़ीकरण किया जाएगा. सर्विस लेन की चौड़ाई के साथ अन्य कामों में भी कटौती की गई है. कम से कम जमीन अधिग्रहण होने के कारण 7 मीटर की जगह अब इसका सर्विस रोड 5.5 मीटर चौड़ा ही बनेगा.
डीपीआर में संशोधन का आदेश
जानकारी के मुताबिक, सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण इसमें राशि भी कम खर्च होगी. जमीन अधिग्रहण के लिए कम राशि देनी पड़ेगी. जानकारी के मुताबिक, इसके लिए 35 से 40 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. इस परियोजना में शामिल कुछ योजना में कटौती और कम से कम जमीन अधिग्रहण पर बल देते हुए डीपीआर में कुछ संशोधन करने का निर्देश दिया था.
लोगों को मिलेगी सहूलियत
दरअसल, पहले चरण में अलीगंज बाईपास थाना से ढाकामोड़ तक बनने वाले फोरलेन सड़क के सर्विस लेन की चौड़ाई कम कर दी गई है. साल 2022 के डीपीआर के मुताबिक, भागलपुर से ढाकामोड़ तक पहले चरण में बनने वाले फोर लेन सड़क के निर्माण में 971 करोड़ राशि खर्च होना था. इस फोर लेन के बनने से लोगों का आना-जाना आसान हो सकेगा. साथ ही व्यापार को बढ़ावा और अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो सकेगी.

