Bihar Police: बिहार में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिये पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार राज्य भर में 28 से 29 जून तक विशेष अभियान चलाया गया. इस 24 घंटे की कार्रवाई में पूरे प्रदेश से कुल 1196 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 683 वांछित अपराधी और 513 वारंटी शामिल हैं. अभियान का नेतृत्व सभी जिलों के एसपी और वरीय पुलिस अधिकारीयों ने किया.
गाड़ियों की सख्त चेकिंग
वाहन चेकिंग में भी पुलिस ने सख्ती दिखाई. कुल 58459 वाहनों की जांच की गई जिसमें 6713 वाहन नियम का उल्लंघन करते हुए पाए गए. इन वाहनों के मालिकों पर कुल 96 लाख 22 हजार 500 रुपयों का जुर्माना लगाया गया. इस दौरान पुलिस ने 64 वाहन भी जब्त किए.
शराबबंदी पर कड़ी कार्रवाई
अभियान के दौरान शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर भी कड़ी कार्रवाई हुई. पुलिस ने 13 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त की. जिसमें 10202 लीटर विदेशी और 3189 लीटर देसी शराब शामिल है. इसके साथ ही 1660 लीटर जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. अवैध हथियारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में पटना, गया और मोतिहारी जिलों से छह हथियार बरामद किये गए. नवगछिया में एक छोटे स्केल के गन फैक्ट्री का भी भांडाफोड़ किया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नशीली पदार्थों पर कसा नकेल
अवैध नशीली पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई में भी सफलता मिली है. पुलिस ने 240 ग्राम स्मैक, 2000 लीटर कफ सिरप और 1000 लीटर स्प्रिट बरामद किया. इसके अलावा 1 लाख 10 हजार 859 रूपये नगद भी जब्त किये गए. वहीं बालू के अवैध भंडारों पर भी कार्रवाई हुई. जिसमें 6000 सीएफटी बालू जब्त किया गया. बिहार पुलिस के इस अभियान ने एक बार फिर से यह स्पष्ट कर दिया है की सरकार अवैध और अपराध के खिलाफ किसी भी तरह की ढ़िलाई नहीं बरतेगी. पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट संकेत दिया है की आने वाले समय में ऐसे और भी अभियान चलाये जायेंगे.
(मृणाल कुमार की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: अब जमीन सर्वे और म्यूटेशन के काम में आएगी रफ्तार, जानिए विभाग ने क्या की है तैयारी?

