18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराध पर नकेल कसने को एक्शन मोड में बिहार पुलिस, 24 घंटे में 1196 गिरफ्तार

Bihar Police: बिहार पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 24 घंटे में 1196 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तत्परता के साथ अवैध शराब, ड्रग्स और अवैध बालू पर नकेल कसते हुए नजर आई है.

Bihar Police: बिहार में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिये पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार राज्य भर में 28 से 29 जून तक विशेष अभियान चलाया गया. इस 24 घंटे की कार्रवाई में पूरे प्रदेश से कुल 1196 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 683 वांछित अपराधी और 513 वारंटी शामिल हैं. अभियान का नेतृत्व सभी जिलों के एसपी और वरीय पुलिस अधिकारीयों ने किया.

गाड़ियों की सख्त चेकिंग

वाहन चेकिंग में भी पुलिस ने सख्ती दिखाई. कुल 58459 वाहनों की जांच की गई जिसमें 6713 वाहन नियम का उल्लंघन करते हुए पाए गए. इन वाहनों के मालिकों पर कुल 96 लाख 22 हजार 500 रुपयों का जुर्माना लगाया गया. इस दौरान पुलिस ने 64 वाहन भी जब्त किए.

शराबबंदी पर कड़ी कार्रवाई

अभियान के दौरान शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर भी कड़ी कार्रवाई हुई. पुलिस ने 13 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त की. जिसमें 10202 लीटर विदेशी और 3189 लीटर देसी शराब शामिल है. इसके साथ ही 1660 लीटर जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. अवैध हथियारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में पटना, गया और मोतिहारी जिलों से छह हथियार बरामद किये गए. नवगछिया में एक छोटे स्केल के गन फैक्ट्री का भी भांडाफोड़ किया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नशीली पदार्थों पर कसा नकेल

अवैध नशीली पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई में भी सफलता मिली है. पुलिस ने 240 ग्राम स्मैक, 2000 लीटर कफ सिरप और 1000 लीटर स्प्रिट बरामद किया. इसके अलावा 1 लाख 10 हजार 859 रूपये नगद भी जब्त किये गए. वहीं बालू के अवैध भंडारों पर भी कार्रवाई हुई. जिसमें 6000 सीएफटी बालू जब्त किया गया. बिहार पुलिस के इस अभियान ने एक बार फिर से यह स्पष्ट कर दिया है की सरकार अवैध और अपराध के खिलाफ किसी भी तरह की ढ़िलाई नहीं बरतेगी. पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट संकेत दिया है की आने वाले समय में ऐसे और भी अभियान चलाये जायेंगे.

(मृणाल कुमार की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: अब जमीन सर्वे और म्यूटेशन के काम में आएगी रफ्तार, जानिए विभाग ने क्या की है तैयारी?

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel