8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 6 महीने में बनेंगे 352 अस्पताल, इलाज के साथ मिलेंगी मुफ्त दवाएं

Bihar Panchayat: बिहार में पंचायत स्तर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में ग्रामीण अस्पतालों का बड़े पैमाने पर निर्माण शुरू हुआ है. 23 जिलों में बनने वाले इन अस्पतालों से गर्भवती महिलाओं, मरीजों और ग्रामीणों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं पंचायत में ही उपलब्ध होंगी.

Bihar Panchayat: बिहार के पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर ग्रामीण अस्पताल भवनों (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) के निर्माण का शुरू हो गया है. बिहार के 23 जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मरीजों को अब उनकी पंचायत में ही गर्भवती महिलाओं की जांच, प्रसव पूर्व देखभाल और सुरक्षित प्रसव की सेवा मिलेगी.

टेली-मेडिसिन के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों से एडवाइस, योग सेशन और स्वास्थ्य अवेयरनेस कार्यक्रम, टीकाकरण और अन्य नियमित टीकाकरण, स्क्रीनिंग और फॉलो-अप किया जायेगा. इन ग्रामीण अस्पतालों में 126 प्रकार की मुफ्त दवाएं भी दी जायेंगी.

सबसे ज्यादा लाभ इस जिले को

15वें वित्त आयोग की अनुशंसा से इन ग्रामीण अस्पतालों का निर्माण विधानसभा क्षेत्रों में कराया जा रहा है. बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा अगले छह माह के अंदर इन अस्पतालों का निर्माण कराया जाना है. राज्य में सबसे अधिक 55 ग्रामीण अस्पतालों का निर्माण सीवान जिला में होगा. इस जिले के सीवान सदर, दरौंधा, बड़हरिया, महराजगंज में अस्पताल भवनों का निर्माण होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अन्य जिलों का हाल

बांका जिले में 28 अस्पतालों, मुजफ्फरपुर जिले में 25 अस्पतालों, दरभंगा में 22, भागलपुर व गया जिले में 21-21 अस्पतालों के अलावा अरवल जिला में 11, भोजपुर में 12, बेगूसराय में 10, बक्सर में तीन, गया में 21, जमुई में 10, जहानाबाद में 11, कैमूर में छह, लखीसराय में 12, नालंदा में आठ, पूर्णिया में 10, पूर्वी चंपारण में 12, मधेपुरा में 14, मुधुबनी में 10, सारण में 11, सहरसा में 16, वैशाली में 15 और पश्चिम चंपारण जिले में 10 ग्रामीण अस्पतालों को निर्माण कराया जा रहा है. इन अस्पतालों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और नर्सों द्वारा पूरे कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के दो जिलों में 6 से 8 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

बिहार के 25 जिलों के लोग अगले 48 घंटे के लिए हो जाएं सावधान, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel