Bihar News: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. इस बीच उनसे जुड़ी बड़ी खबर सामने आ गई है कि, अचानक मनीष कश्यप की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. बता दें कि, इसकी जानकारी मनीष कश्यप के सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के जरिये मिली.

फेसबुक अकाउंट के जरिये दी जानकारी
दरअसल, मनीष कश्यप के फेसबुक अकाउंट पर उनके अस्पताल में एडमिट होने की तस्वीरें शेयर की गई है. साथ ही उनके जल्द ठीक होने को लेकर कामना भी की गई. फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि, ‘मनीष कश्यप जी अस्पताल में भर्ती हैं. आप सभी उनके लिए भगवान से प्रार्थना कीजिए कि, शीघ्र स्वस्थ होकर आपके बीच लौटे.’
हास्पिटल में मारपीट की हुई थी घटना
इससे पहले पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ मारपीट की घटना का मामला सामने आया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मारपीट के बाद डॉक्टरों ने मनीष को अधीक्षक के ऑफिस में बंधक बना लिया. बताया जा रहा है कि, मनीष किसी काम से पीएमसीएच गए हुए थे. इस दौरान उनकी जूनियर डॉक्टरों के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई. फिलहाल, पूरे पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.