जम्मू में सेना की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी. इस हादसे में बिहार निवासी एक जवान की जान गयी है. हादसे का शिकार बने जवान की पहचान भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी भिठ्ठा निवासी चंद्रदेव यादव के पुत्र हवलदार संतोष कुमार के रूप में की गयी है. मंगलवार की सुबह उनके परिजनों को इस हादसे की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान हादसे का शिकार हुआ वाहन
जवान की मौत को लेकर दो तरह की जानकारी परिजनों से मिली है. कोई गोली लगने से तो कोई वाहन हादसे में जान जाने की बात कह रहे हैं. संतोष यादव की तैनाती नौशेरा सेक्टर में थी. उनके परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात को सर्च ऑपरेशन के दौरान ये हादसा हुआ. जब सेना की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. इस वाहन में उनके भाई संतोष यादव समेत कुल 6 लोग सवार थे. हादसे में सभी जख्मी हो गए. संतोष यादव की हालत अधिक गंभीर थी.
अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम
जवान के परिजनों ने बताया कि आनन-फानन में संतोष यादव को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन इसी क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया. इसकी सूचना यूनिट के द्वारा रात 1 बजे ही कॉल के माध्यम से देने की कोशिश की गयी लेकिन रात में परिजनों से संपर्क नहीं किया जा सका. मंगलवार की सुबह यह जानकारी बाहर आयी.
ALSO READ: पटना के इस बड़े अस्पताल में चूहों का है आतंक, बैंडेज को काटकर कुतर दिया मरीज का पांव…
घर में मचा कोहराम, तीन महीने पहले ही घर आए थे संतोष
मृतक जवान संतोष यादव के भाई ब्रजेश कुमार ने बताया कि सेना यूनिट की ओर से मंगलवार की सुबह में फोन कर परिवार को इस दुःखद समाचार की जानकारी दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, जवान संतोष यादव तीन माह पूर्व घर आए थे. पत्नी साधाना कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है. पुत्री दीक्षा कुमारी ने इसबार मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी पास किया है. दूसरी बेटी दिप्ती कुमार नवम वर्ग में है. तीसरी पुत्री इसिका कुमारी. सबसे छोटा पुत्र लक्ष्म कुमार चार वर्ष के हैं.
जवान का साला भी जम्मू में है पोस्टेड
परिजनों ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले जवान संतोष यादव का साला भी नौशेरा सेक्टर के पास ही दूसरे यूनिट में ड्यूटी पर तैनात था. उन्होंने ही घरवालों को यह जानकारी दी है. जवान के पार्थिव शरीर को उनके घर लाने की तैयारी चल रही है.
बिहार के एक और वीर सपूत, भागलपुर जिला के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम भिट्टा निवासी भारतीय सेना के हवलदार श्री संतोष यादव जी ने कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 20, 2025
हवलदार संतोष यादव जी को शत-शत नमन। उनकी वीरता, निष्ठा और देशभक्ति हर भारतवासी के लिए सदैव… pic.twitter.com/wVN7fK2R2m
हादसे को लेकर दो तरह के दावे
हालांकि हादसे को लेकर जवान के परिजनों का दो तरह का दावा है. कुछ परिजनों का दावा है कि गोली लगने से जवान की शहादत हुई है. जबकि कुछ परिजनों ने दावा किया है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना की गाड़ी खाई में गिरी और जवान की मौत हो गयी. आधिकारिक पुष्टि का अभी इंतजार किया जा रहा है.