23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के इस बड़े अस्पताल में चूहों का है आतंक, बैंडेज को काटकर कुतर दिया मरीज का पांव…

पटना के NMCH अस्पताल में चूहों का आतंक है. एक मरीज के पांव में लगे बैंडेज को काटकर चूहों ने उसकी अंगुली को कुतर दिया. अस्पताल के अधीक्षक को विभाग के अध्यक्ष ने पत्र लिखकर मदद मांगी है.

पटना के एनएमसीएच अस्पताल में चूहों का आतंक है. हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष ने इन चूहों के आतंक से परेशान होकर अस्पताल के अधीक्षक को पत्र लिखा है. इस पत्र में चूहा नियंत्रण और वेस्ट मैनेजमेंट की बात कही गयी है. विभाग के लिए मुसीबत बने चूहों ने हाल में भी एक मरीज के पैर की अंगुली को जख्मी कर दिया. मरीज के शरीर को भी ये चूहे कुतरने लगते हैं.

मरीज के पांव की अंगुलियों को कुतरा

बिहारशरीफ छोटकी हाट निवासी 55 वर्षीय मरीज अवधेश कुमार दिव्यांग हैं. उनका एक पैर कटा हुआ है. दूसरे पैर का ऑपरेशन हुआ जिसपर पट्टी चढ़ी हुई है. उनके पैर की अंगुली के पास जख्म मिले. चर्चा है कि चूहों ने ही कुतरकर जख्मी कर दिया. एक न्यूज चैनल पर बातचीत करते हुए जख्मी अवधेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात को चूहों ने उनके पैर की पांचों अंगुलियों को कुतरकर जख्मी कर दिया. जब उनकी नींद खुली तो देखा कि बिछावन पर खून गिरे हैं.

ALSO READ: ‘मैं बिहार जरूर आउंगा…’ सीएम नीतीश से चिराग पासवान ने क्या की बातचीत? लोजपा नेताओं ने दिए ये संकेत…

मरीज के परिजन और गार्ड बोले…

अवधेश के परिजन ने कहा कि चूहे यहां आतंक मचाए हुए हैं. इस रूम से उस रूम चूहे भागते रहते हैं. अगर मरीज के केयर में लगे लोग नीचे सो जाएं तो ये चूहे उन्हें और परेशान करते हैं. वहीं सुरक्षाकर्मी शंभु प्रसाद ने कहा कि मरीज के बैंडेज किए हुए पैर में बैंडेज करे काटकर चूहे ने अंगुली कुतर ली.

शव का आंख हो गया था गायब

एनएमसीएच में ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. नालंदा में हुई हिंसा के बाद एक जख्मी फंटूश की इलाज के दौरान 15 नवंबर को मौत एनएमसीएच में ही हो गयी थी.फंटूश के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मौत के बाद चूहों ने फंटूश की आंख ही कुतर दी थी.

बोले हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष

हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश ने एक न्यूज चैनल पर बातचीत में कहा कि चूहों को लेकर परेशानी तो हो ही रही है. अबतक कुछ डैमेज नहीं हुआ था तो उसके पीछे नहीं पड़े थे. अब मरीज को काट लिया है तो अधीक्षक को पत्र लिखकर सूचित किए हैं. हालांकि विभागाध्यक्ष ने कहा कि अधिक नुकसान मरीज को नहीं पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel