8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मैरवा में पिकअप-बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क किया जाम

Bihar News: त्योहारों के बीच सिवान से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. सुबह-सुबह हुई तेज रफ्तार की टक्कर ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन से जवाब मांगना शुरू कर दिया.

Bihar News: सिवान में जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया. मैरवा के नवतन मोड़ के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया और देखते ही देखते ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने सड़क पर शव रखकर घंटों जाम लगाया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों का आतंक है, लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मौन है. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे, जबकि चालक फरार बताया जा रहा है.

सरसों का तेल लाने निकले थे दोनों युवक

हादसे के शिकार दोनों युवक सिवान के गोपालचक गांव के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान सनी शाह (पुत्र सत्येंद्र शाह) और चाँद यादव (पुत्र सभापति यादव) के रूप में की गई है. दोनों रविवार की सुबह अपने घर से बाइक से निकले थे. परिवार वालों के अनुसार, वे मैरवा बाजार सरसों का तेल खरीदने जा रहे थे. इसी दौरान नवतन मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरते ही मौके पर दम तोड़ दिए.

ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. लोगों ने जब शवों को सड़क किनारे पड़ा देखा तो पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई.

सड़क जाम कर उबाल पर गुस्सा

घटना की खबर फैलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. देखते ही देखते माहौल आक्रोश में बदल गया. ग्रामीणों ने सड़क पर दोनों शव रखकर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनका कहना था कि जब तक मृतकों के परिजनों को मुआवजा और चालक की गिरफ्तारी की ठोस आश्वासन नहीं दिया जाएगा, तब तक वे सड़क नहीं खोलेंगे.

घटनास्थल पर पहुंचकर मैरवा थाना प्रभारी रंजीत कुमार और अंचल अधिकारी राहुल कुमार ने लोगों को शांत करने की कोशिश की. काफी समझाने-बुझाने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका.

पुलिस की कार्रवाई और जांच शुरू

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि फरार पिकअप चालक की तलाश तेज कर दी गई है और वाहन को जब्त किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में ट्रैफिक मॉनिटरिंग बढ़ाने और स्पीड कंट्रोल के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.

स्थानीय प्रशासन ने भी मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की अनुशंसा की है. वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

मातम में डूबा गांव

हादसे की खबर मिलते ही गोपालचक गांव में मातम पसर गया. सनी और चाँद के घरों में कोहराम मचा है. दोनों युवक अपने परिवारों के लिए कमाई का सहारा थे. गांव के बुजुर्गों और रिश्तेदारों की आंखें नम हैं. हर कोई यही कह रहा है — “थोड़ी सी सावधानी होती तो आज दो जवान बेटों की जान बच सकती थी.”

Also Read: Bihar Election 2025: AIMIM की नई चाल, सीमांचल से उत्तर-दक्षिण बिहार तक 25 प्रत्याशी, दो हिंदू नेताओं को टिकट देकर ओवैसी ने सबको चौंकाया

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel