21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: दीवाली-छठ पर बिहार आने से सस्ता है बैंकाक, सिंगापुर और दुबई का सफर, किराया जान चौंक जायेंगे!

Bihar News: दीवाली-छठ पर फ्लाइट्स के टिकट आसमान छू रहे हैं. स्थिति यह है कि यात्रियों के लिए बैंकाक, सिंगापुर और दुबई का सफर करना बिहार आने से ज्यादा सस्ता हो गया है. दरअसल, त्योहार पर बिहार आने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में हवाई सफर लोगों के लिए बेहद महंगा हो जाता है.

Bihar News: दीवाली और छठ पर घर लौटने के लिए फ्लाइट्स का किराया आसमान छू रहा है. दरभंगा एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट टिकटों का दाम इतना बढ़ चुका है कि मुंबई से दरभंगा का किराया 38 हजार रुपये तक पहुंच गया है. यात्रियों का कहना है कि यह स्थिति अक्सर हर साल त्योहारों के समय बन जाती है, लेकिन इस बार फ्लाइट्स के किराए ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं.

5 गुना से अधिक हुआ किराया

आमतौर पर मुंबई से दरभंगा का किराया पांच से सात हजार रुपये तक रहता है, लेकिन त्योहार के सीजन में यह पांच गुना से भी अधिक बढ़ चुका है. इतनी ही राशि या उससे कम खर्च कर यात्री अंतरराष्ट्रीय जगहों जैसे कि बैंकाक, सिंगापुर, और दुबई तक का सफर कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, बैंकाक से मुंबई के एक टिकट की कीमत करीब 11 हजार, सिंगापुर से मुंबई का लगभग 14 हजार, दुबई से मुंबई का करीब आठ हजार रुपये हैं.

स्पाइसजेट की टिकट का किराया

स्पाइसजेट की साइट पर दीवाली से पहले ही टिकट बुक करने पर लोगों के पसीने छूट रहे हैं. दीवाली से तीन दिन पहले 17 अक्टूबर से एक टिकट बुक करने पर 33 हजार से अधिक देने पड़ रहे हैं. 18 और 19 को किराया 38 हजार को पार कर गया है. यह आसमानी किराया छठ से पहले 25 अक्टूबर तक का लिया जा रहा है.

त्योहार के मौके पर उमड़ती है भीड़

मालूम हो 20 अक्टूबर को दीवाली है. 25 से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत होगी. ऐसे में इस त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में लोग अपने घर वापस लौटते हैं. बस और ट्रेन में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. कई बार तो उन्हें टिकट भी नहीं मिल पाता है. काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. जिसके कारण लोगों के पास फ्लाइट्स के टिकट लेने का ही ऑप्शन बचता है. लेकिन, टिकट की कीमत आसमान छूने के कारण लोग फ्लाइट के टिकट भी नहीं ले पाते. हालांकि, इस बार सरकार की तरफ से त्योहार को लेकर कई स्पेशल बस के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई है.

Also Read: बिहार के इस जिले से कई प्रमुख शहरों के लिए सीधी ट्रेन सेवा जल्द, 7-8 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा परिचालन

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel