Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच जहां हर अधिकारी और सुरक्षाकर्मी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. ऐसे में एक मार्मिक दृश्य सबका दिल छू गया. नामांकन केंद्र पर ड्यूटी के दौरान महिला पुलिस अधिकारी एसआई शाजिया इकरा अपने नन्हे बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी पर नजर आईं. ड्यूटी की सख्ती और मां के प्यार की कोमलता दोनों का अनोखा संगम इस तस्वीर में झलकता है.
नामांकन केंद्र पर बच्चे के साथ शाजिया तैनात
एक ओर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी, तो दूसरी ओर मां के रूप में अपनी संतान की देखभाल का फर्ज शाजिया इकरा निभा रही हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में जहां हर अधिकारी अपने-अपने स्तर पर समर्पित है. ऐसे में एसआई शाजिया इकरा जैसी महिला पुलिसकर्मियों की यह तस्वीर बताती है कि वर्दी के पीछे भी एक संवेदनशील दिल होता है. हर लोग उस महिला के जज्बे की सराहना और सलाम कर रहा है.
जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नामांकन प्रक्रिया को लेकर वैशाली जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. हाजीपुर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 15 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नामांकन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. समाहरणालय के इलाके को बैरिकेडिंग कर एंट्री नियंत्रित कर दिया गया है. सिर्फ अधिकृत व्यक्तियों और प्रत्याशी से जुड़े प्रतिनिधियों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. साथ ही आम लोगों और गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी वर्षा सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का खुद निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या भीड़भाड़ की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और पैरामिलिट्री जवानों की तैनाती की गई है. समाहरणालय परिसर में महिला पुलिस बल की भी विशेष तैनाती की गई है. सुरक्षा की दृष्टि से हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है.
(हाजीपुर से कैफ अहमद की रिपोर्ट)
Also Read: Bihar News: बेतिया में तीन गैस सिलेंडर फटने से लगी भयंकर आग, 4 दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान

