23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजीव हंस को रिमांड पर लेने की तैयारी, इडी आज कल में दे सकती है आवेदन

Bihar News: ईडी की टीम ने शुक्रवार को आईएएस संजीव हंस के अलग-अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था. जांच एजेंसी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट मामले में आईएएस संजीव हंस के आवास में पहली सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की थी.

Bihar News: पटना. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस संजीव हंस को रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही हे. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी आज कल में आवेदन दे सकती है. संजीव हंस को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया है. ईडी की टीम ने शुक्रवार को आईएएस संजीव हंस के अलग-अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था. जांच एजेंसी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट मामले में आईएएस संजीव हंस के आवास में पहली सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को गिरफ्तार कर पटना के बेऊर जेल भेजा गया. जेल सूत्रों के अनुसार संजीव हंस का देर रात सेल बदल दिया गया है. कारण को लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है.

पहली बार हुई सीधी कार्रवाई

बताया जाता है कि जांच एजेंसी ईडी ने अब तक इस केस में अन्य आरोपियों में के लोकेशन पर छापेमारी थी. लेकिन, शुक्रवार को संजीव हंस के यहां भी ईडी की टीम रेड की. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने पिछले कुछ दिनों पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग का एक नया मामला दर्ज किया था. जांच एजेंसी ईडी को को पिछले कुछ समय में संजीव हंस की पत्नी सहित अन्य कई रिश्तेदारों के खिलाफ भी सबूत मिले थे, जिसके बाद ईडी की टीम मामले की जांच में जुट गयी है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

संजीव हंस ने खरीद रखी करोड़ों की बेनामी संपत्ति

बीते महीने आईएएस संजीव हंस की काली कमाई से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ था. ईडी के अनुसार संजीव हंस ने मोहाली और कसौली में करोड़ों की बेनामी संपत्ति खरीद रखी है. संजीव हंस ने पंजाब के मोहाली में जमीन का बड़ा प्लॉट और हिमाचल के मोहाली स्थित कसौली में चार आलीशान विला खरीदी रखा है. मोहाली के आईटी सिटी के सेक्टर 101/A में 500 वर्ग यार्ड क्षेत्रफल का एक व्यवसायिक प्लॉट खरीद रखा है संजीव हंस ने जो बेनामी संपत्ति बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें