22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पीएम मोदी ने फिर दिलाई जंगलराज की याद, बोले- RJD राज में बिहार की हालत कीड़े लगे पेड़ जैसी, शिक्षा व्यवस्था थी तबाह

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज युवा संवाद कार्यक्रम में आरजेडी राज की याद दिलाई. पीएम मोदी ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दो-ढाई दशक पहले शिक्षा व्यवस्था तबाह थी. बिहार की हालत कीड़े लगे पेड़ की जैसी हो गई थी.

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 62 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. वर्चुअली ही पीएम मोदी ने युवाओं से बात की. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी राज की याद दिलाते हुए बड़ा हमला बोला. इसके साथ ही एनडीए सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई.

ना खुलते थे स्कूल, ना होती थी भर्तियां

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में दो-ढाई दशक पहले शिक्षा व्यवस्था तबाह थी. ईमानदारी से ना स्कूल खुलते थे और ना भर्तियां होती थी. कौन मां-बाप नहीं चाहते कि उनका बच्चा यही पढ़े और आगे बढ़े. लेकिन, मजबूरी में लाखों बच्चों को बिहार छोड़कर दिल्ली-बनारस जाना पड़ा. यही पलायन की असली शुरुआत हुई.

आरजेडी राज पर किया करारा तंज

उन्होंने यह भी कहा कि, जिस पेड़ की जड़ में कीड़े लग जाते हैं, उसे फिर जीवित करने में बहुत मेहनत लगती है. आरजेडी के कुशासन ने बिहार की हालत उसी पेड़ की तरह कर दी थी. जिसके बाद बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार को दायित्व सौंपा और बिहार को फिर पटरी पर लाया. इसकी एक झलक हम यहां कार्यक्रम में देख रहे हैं.

एनडीए सरकार की गिनवाई उपलब्धियां

इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार में काफी विकास हुआ है. बिहार के लिए 19 केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की गई. साथ ही नौजवानों को 10 लाख पक्की सरकारी नौकरियां दी गईं.

पीएम मोदी ने दी सौगात

मालूम हो पीएम मोदी ने शनिवार को युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान 62 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी. इस मौके पर उनका मुख्य तौर पर फोकस बिहार के युवाओं पर ही रहा. साथ ही बिहार के 4 यूनिवर्सिटी में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला भी रखी. इसके अलावा बिहटा एनआईटी के नए परिसर का भी लोकार्पण किया.

Also Read: Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर रिटायर्ड पुलिस जवान की हत्या, सीने और गर्दन में दागी गोलियां

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel