22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार के अलग-अलग जिलों में कर्मा पूजा के दिन 18 की मौत, नवादा में एक ही परिवार के 5 लोगों की गई जान

Bihar News: बिहार के अलग-अलग जिलों में कर्मा पूजा के दिन 18 लोगों की मौत हो गई. नवादा में एक ही परिवार के पांच लोगों की जान गई. पुनपुन, बाढ़ और मोकामा में एक-एक और इसके अलावा अन्य कई जिलों में भी लोगों की मौत हुई.

Bihar News: बुधवार को धूमधाम से बिहार के कई जिलों में कर्मा पूजा की गई. इसी बीच यह भी खबर आई कि अलग-अलग जिलों में कर्मा पूजा के दिन 18 लोगों की मौतें हुई. पुनपुन, बाढ़ और मोकामा में डूबने से एक-एक की जान चली गई. नवादा में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मुंगेर, नालंदा, बगहा और बांका में भी एक-एक की डूबने से मौत हो गई.

मनेर में दो की मौत

मनेर की खासपुर पंचायत के हितवावा गांव के पास कर्मा पूजा के दिन शाम में बनाइया नाला में डूबने से दो किशोर की मौत हो गई. दरअसल, दोनों कर्मा पूजा के लिए दुनाइया नाला के पास चर लाने गए थे. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों किशोरों के शव को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतकों में मनेर के खासपुर चक्रिया टोला निवासी भेखा राय का 16 साल का बेटा धीरज और सुदामा व्यास का बेटा कुंदन कुमार शामिल है.

पुनपुन में नदी में डूबने से मौत

दूसरी तरफ पुनपुन थाना इलाके के मराचीगांव में झुर लाने गया 13 साल के किशोर की मोरहर नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मराची गांव निवासी मुन्ना पासवान के बेटे राजकुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची. देर शाम तक काफी प्रयास के बाद शव बरामद किया जा सका. जबकि घोसवरी थाना इलाके में भी बुधवार को ही एक 14 साल के लड़के की डूबने से मौत हो गई.

नवादा में दर्दनाक हादसा

नवादा में तो बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के पकरीबरावा में आहर में नहाने गई दो सगी बहनों और मां-बेटी की डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से एक-एक कर सभी को आहर से बाहर निकाला गया. उन्हें पकरीबरावां के सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. हालांकि, इस दौरान एक बच्ची को किसी तरह बचा लिया गया.

मुंगेर में भी गई जानें

मुंगेर की बात करें तो, जिले के झौवा बहियार में बुधवार दोपहर करीब एक बजे गंगा के ढाब में स्नान करने के दौरान डूबने से मां-बेटे के साथ तीन की मौत हो गई. मृतकों में झीवा बहियार पंचायत की वार्ड संख्या 6 पासवान टोला के मणिकांत पासवान की पत्नी लक्ष्मी देवी (35), बेटे निशिकांत कुमार (14) और पड़ोस के रूदल पासवान की बेटी प्रिया कुमारी (15) है. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों का शव बरामद किया गया.

Also Read: Expressway In Bihar: बिहार में यहां बन रहे एक्सप्रेसवे से 7 जिलों को बड़ा फायदा, 4 हिस्सों में होगा निर्माण

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel