Bihar News: पटना. बिहार में अभी तक कुल 1521 स्टार्टअप पंजीबद्ध हैं. यह पूरी तरह सक्रिय हैं. इनमें से करीब 50 फीसदी स्टार्टप अकेले पटना डिवीजन में हैं. पटना डिवीजन में कुल 743 स्टार्टअप हैं. इनमें भी सबसे अधिक 651 स्टार्टअप पटना जिले में हैं. इस तरह पटना स्टार्टअप का हब में तब्दील होता जा रहा है. यह एक सुखद संकेत है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार पटना के अलावा सर्वाधिक स्टार्टअप पूर्वी चंपारण में 64, मुजफ्फरपुर में 63, वैशाली जिले में 50, दरभंगा में 48, सारण में 39, बेगूसराय में 38, गया जिले में 34, पश्चिम चंपारण में 33 और भागलपुर जिले में 32 स्टार्टअप पंजीबद्ध हैं.
कोसी प्रमंडल में सबसे कम
कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां इकाइयों में भी स्टार्टअप पंजीबद्ध नहीं हो सके हैं. उदाहरण के लिए कैमूर में केवल दो, शेखपुरा में चार , शिवहर में केवल पांच, खगड़िया में छह, किशनंज में सात, अररिया और बांका में आठ-आठ, सीवान और जमुई में नौ-नौ स्टार्टअप हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार डिजीजनवार तुलना करें तो पटना डिवीजन के अलावा तिरहुत डिवीजन में 241, दरभंगा डिवीजन में 99, मगध डिवीजन में 97, मुंगेर में 84, सारण डिवीजन में 60, पूर्णिया डिवीजन में 54, भागलपुर में 40 और कोसी डिवीजन में सबसे कम 39 स्टार्टअप पंजीबद्ध हैं.
प्रतिभाओं को खोजने की कवायद शुरू
इस तरह स्टार्टअप आधारित उद्यमिता में अभी क्षेत्रीय असंतुलन है. इसे दूर किये जाने की जरूरत है. इधर ,उद्योग विभाग की मंशा है कि पूरे राज्य में अधिक से अधिक स्टार्टअप दूरदराज के क्षेत्रों में भी रजिस्टर्ड हों. ताकि बिहार के औद्योगिक,व्यावसायिक और व्यापारिक परिदृश्य में असंतुलन न पैदा हो जाये. इस दिशा में स्टार्टअप आइडिया वाली प्रतिभाओं को खोजने की कवायद शुरू कर दी हैं.
इन क्षेत्रों में हैं, सबसे अधिक स्टार्टअप
- एग्रीटेक
- फूड प्रोसेसिंग
- एजुटेक
- हेल्थ टेक
- बायो टेक्नोलॉजी
- इन्वायरमेंट एंड वेस्ट मैनेजमेंट
- फैशन एंड एपैरेल

