9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना में दिवाली-छठ पर अधिकारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किया आदेश

Bihar News: दिवाली-छठ पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पटना जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. यह निर्देश डीएम त्यागराजन एस.एम ने जारी किया है.

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच दिवाली और छठ पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां तेज है. इस कड़ी में पटना जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और सभी अधिकारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है.  

20 से 28 अक्टूबर तक छुट्टी पर रोक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटना के डीएम त्यागराजन एस.एम ने सभी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. आदेश के मुताबिक, आगामी 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक पटना जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक रहेगी. जिला प्रमंडल प्रखंड स्तर के अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगाई गई है.

किस दिन है दिवाली-छठ

बता दें कि जिलाधिकारी कार्यालय, पटना की गोपनीय शाखा की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि इस वर्ष दिवाली का त्योहार 20.10.2025 को मनाया जाएगा. इसके बाद आस्था का महापर्व छठ 25.10.2025 को नहाय-खाय से शुरू होकर 28.10.2025 को सुबह अर्ध्य के साथ संपन्न होगा.

इनकी रहेगी तैनाती

इस मौके पर विधि-व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अनुमंडलवार मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है. इन त्योहारों के अवसर पर जिला मुख्यालय स्तर से लेकर अनुमण्डल स्तरीय/क्षेत्रीय पदाधिकारियों का अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहना काफी महत्वूपर्ण है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या है आदेश

आदेश के अनुसार 18.10.2025 से 28.10.2025 तक छुट्टी पर रोक लगाई गई है. अगर किसी पदाधिकारी/तकनीकी पदाधिकारी/पर्यवेक्षक स्तरीय पदाधिकारी को विशेष परिस्थिति में अवकाश की जरूरत पड़ती है तो वह वरीय प्रभारी/उचित माध्यम से स्पष्ट कारण का उल्लेख करते हुए अवकाश के लिए आवेदन करेंगे और अनुमति मिलने के बाद ही मुख्यालय छोड़ेंगे. बता दें कि त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए प्रशासन इस तरह के निर्देश जारी करती रहती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: दिवाली-छठ पर यात्रियों को राहत, स्लीपर को जनरल कोच बनाकर चलाएगी रेलवे

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel