16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: अब गांव-गांव तक सक्रिय होगा भाजपा का आइटी विंग, बनेंगे 10 हजार डिजिटल योद्धा

Bihar News: संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने कहा कि यह केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का आंदोलन है.

Bihar News: पटना. भाजपा बिहार सोशल मीडिया प्रकोष्ठ और आइटी विंग ने ‘मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान’ का शुभारंभ शनिवार को रवींद्र भवन में किया. इस अभियान का लक्ष्य हर विधानसभा क्षेत्र से 10 हजार डिजिटल योद्धाओं को तैयार करना है, जो पीएम और बिहार की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएंगे. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह अभियान जनता के साथ भाजपा के रिश्ते को और मजबूत करेगा.

यह सामाजिक परिवर्तन का आंदोलन

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एनडीए सरकार ने सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज की हैं. उन्होंने इस अभियान को युवा शक्ति को जोड़ने और हर मतदाता तक सटीक जानकारी पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम बताया. संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने कहा कि यह केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का आंदोलन है.

विकास की नयी कहानी

आइटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने बताया कि भाजपा का आइटी विंग अब गांव-गांव तक सक्रिय होगा. उन्होंने मिस्ड कॉल नंबर 9582157157 जारी किया और कहा कि इससे जुड़कर हर कोई मोदी मित्र बन सकता है. सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार ने डेढ़ दशक में विकास की नयी कहानी लिखी है और जनता इस बार भी एनडीए पर भरोसा जतायेगी. कार्यक्रम में भाजपा के डिजिटल योद्धाओं ने संकल्प लिया कि वे मोदी सरकार की योजनाओं और बिहार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया व डिजिटल माध्यम से आम जनता तक पहुंचायेंगे.

Bihar Politics: गठबंधन की एकजुटता पर भाजपा का ध्यान, जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं को दिया खास निर्देश

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel