21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में अब नहीं चलेगी लापरवाही, पटना डीएम ने 7 BLO को किया निलंबित

Bihar News: पटना जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही और आदेशों की अवहेलना के आरोप में 7 बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

Bihar News: पटना. राजधानी पटना में लापरवाह BLO पर एक्शन लिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी, पटना ने चुनावी प्रक्रिया की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में फतुहा विधानसभा के चार और मोकामा विधानसभा के तीन ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई का आधार बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान आवश्यक कार्यों में लापरवाही बरतना, आदेशों का उल्लंघन करना और निर्वाचन कार्यों में अनियमितताएं पाई जाना बताया गया है.

निलंबित बीएलओ की सूची

फतुहा विधानसभा क्षेत्र

  1. श्रीमती ममता सिंह, शिक्षिका, उत्क्रमित महाविद्यालय शाहपुर, नवसृजित मतदान केंद्र संख्या 30
  2. अनुपमा, प्राथमिक विद्यालय बोधाचक, नवसृजित मतदान केंद्र संख्या 86
  3. आरती कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमरजी, नवसृजित मतदान केंद्र संख्या 112
  4. मिन्नी कुमारी, विशिष्ट शिक्षिका, उर्दू प्राथमिक विद्यालय सबलपुर, नवसृजित मतदान केंद्र संख्या 173

मोकामा विधानसभा क्षेत्र से

  1. जितेंद्र कुमार चौधरी, शिक्षक सेवक, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय बड्डूपुर, पंडारक, मतदान केंद्र संख्या 178
  2. अश्विनी कुमार, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड्डूपुर, पंडारक, मतदान केंद्र संख्या 178
  3. राम रतन कुमार, शिक्षक, लक्ष्मी देवी मध्य विद्यालय बड्डूपुर, मोकामा, मतदान केंद्र संख्या 178

किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत संवेदनशील हिस्सा है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. निर्वाचन कार्यों में ईमानदारी, समयनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता आवश्यक है. दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हो सके. इस निलंबन के साथ-साथ जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने पुनरीक्षण कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा का कड़ाई से निरीक्षण बढ़ा दिया है. मतदाता सूची के सही एवं अद्यतन रखरखाव के लिए आगामी कार्यवाहियों में भी इस तरह की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी.

Also Read: बिहार की राजनीति में कमजोर होता बाहुबल, विरासत बचाने की जद्दोजहद में कई नेता

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel