13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में नकली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई, 16 दुकानों के लाइसेंस रद्द

Bihar News: पटना में औषधि नियंत्रण प्रशासन ने नकली दवाओं का पर्दाफाश किया है. बीपी शुगर और एंटीबायोटिक जैसी गंभीर बीमारियों के लिए नकली दवाएं बेचने के आरोप में शहर की 16 दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं.

Bihar News: पटना में नकली दवाओं के बड़े खेल का पर्दाफाश हुआ है. औषधि नियंत्रण प्रशासन की छापेमारी और लैब जांच पता चला कि शहर की कई दुकानों पर गंभीर बीमारियों की नकली दवाएं धड़ल्ले से बेची जा रही थीं. इन दवाओं में बीपी, शुगर, एंटीबायोटिक, एलर्जी, गैस की दवाएं और इंजेक्शन तक शामिल हैं. जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर 16 मेडिकल दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं.

लैब में फेल हुई जांच सैंपल

मिली जानकारी के अनुसार औषधि नियंत्रण प्रशासन की टीम ने हाल में छापेमारी कर 38 से अधिक दवाओं के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे थे. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अधिकांश दवाएं टेस्ट में फेल हो गई हैं. इनमें टेल्मा-40 (बीपी), एंटीबायोटिक टैबलेट, गैस कैप्सूल, एलर्जी सिरप और कई तरह के इंजेक्शन भी शामिल हैं.

नकली रैपर और कच्चे बिल से कारोबार

जानकारी के अनुसार कई दुकानदार उत्तराखंड से कच्चे बिल पर दवाएं मंगाकर बेचा करते थे. नामी ब्रांड की आड़ में नकली रैपर लगाकर दवाओं को बाजार में बेचा जा रहा था. जांच में कई दवाओं में जरूरी साल्ट नहीं होने की भी जानकारी मिली है. कई दवाओं के रैपर ब्रांडेड कंपनियों के समान नामों का इस्तेमाल कर तैयार किया गया था. इसके बाद औषधि विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है कि दवा खरीदते समय बिल और लेबल की जांच अवश्य करें. किसी भी संदिग्ध दवा की जानकारी तुरंत नजदीकी औषधि नियंत्रण कार्यालय या फिर स्थानीय पुलिस को दें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दवाओं के इंजेक्शन भी फेल

औषधि विभाग की तरफ से सेंट्रल ड्रग लेबोरेट्री, कोलकाता से जांच कराई गई. इसमें डेक्सामिथासोन, जेंटामाइसिन इंजेक्शन जैसी जीवन रक्षक दवाएं भी टेस्ट में फेल हो गई. लैब रिपोर्ट के आधार पर औषधि विभाग ने दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही 16 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस भी रद्द कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार में इन दो ट्रेनों को मिला नया ठहराव, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel