Bihar News: बिहार के बिहटा का एक 18 साल का बेटा रोज़ की तरह बालू लेकर सीतामढ़ी जा रहा था, लेकिन लौटकर नहीं आया. शुक्रवार तड़के भोजपुर जिले के कोईलवर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में विशाल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. ओवरटेक की एक गलती ने उसकी जिंदगी छीन ली.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विशाल जिस ट्रक पर बालू लेकर जा रहा था, वह राजापुर-जमालपुर के बीच जैसे ही मोढ़ई टोला पहुंचा, चालक ने एक खड़े ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की. उसी दौरान तेज रफ्तार में पीछे से ट्रक भिड़ गया, और खलासी विशाल को संभलने तक का मौका नहीं मिला. ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़ भाग निकला.
मां की चीखें गूंज उठीं, गांव में पसरा मातम
विशाल के चाचा गोविंद कुमार ने बताया कि वह सीतामढ़ी के लिए बालू लोड कर निकला था. हादसे की सूचना पीछे आ रहे ट्रक चालकों ने परिवार को दी. जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज चुकी थी.
विशाल के परिवार में मां प्रतिमा देवी, बहनें तनु और अंजली, छोटा भाई नितिन कुमार हैं. घर का कमाऊ सदस्य चला गया, पीछे सिर्फ रोती आंखें और टूटी उम्मीदें बचीं.
Also Read: पकड़ा गया ASI को कुचलने की कोशिश करने वाला थार ड्राइवर, CCTV की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस जांच में जुटी, ट्रक चालक की तलाश
कोईलवर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. फरार ट्रक चालक की पहचान की जा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फोरलेन पर तेज़ रफ्तार ट्रकों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है.

