27.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक क्लिक पर मिलेगी श्रमिकों से जुड़ी 16 योजनाओं की जानकारी, श्रम कल्याण बोर्ड की इस योजना के बारे में जानें

Bihar News:  बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने आज (बुधवार) पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ किया.

Bihar News: बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने आज (बुधवार) पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के डिजिटल पोर्टल (https://bocwscheme.bihar.gov.in) का शुभारंभ किया.

पोर्टल पर मिलेगी रीयल-टाइम ट्रैकिंग की सुविधा

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि श्रमिक कल्याण योजनाओं के डिजिटलीकरण की दिशा में राज्य सरकार का यह बड़ा कदम है. इस पोर्टल के माध्यम से अब यहां के लाखों श्रमिक बोर्ड की 16 कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होगी. इसके अलावा आनलाइन पंजीकरण, नवीकरण व सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं. दूसरी ओर इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन की स्थिति की रीयल-टाइम ट्रैकिंग की सुविधा मिलेगी.

सामाजिक सुरक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम

मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह पोर्टल तकनीक के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. इसकी सहायता श्रमिकों और सरकार के बीच की दूरी खत्म होगी और प्रक्रियाओं में पारदर्शिता आएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अधिकारियों को जरूरी निर्देश

इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से निर्देश दिया है कि बोर्ड की सभी योजनाएं अब नए पोर्टल के माध्यम से तेजी और सुगमता से लागू किया जाए, ताकि अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को इसका लाभ मिल सके. डिजिटल पोर्टल शुरू होने के अवसर पर विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार, बोर्ड के सचिव सुनील कुमार यादव, श्रमायुक्त राजेश भारती और संयुक्त श्रमायुक्त विजय कुमार समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: श्री जानकी जन्मभूमि न्यास समिति को मिलेगा कानूनी आधार, विधानमंडल सत्र में विधेयक लाएगी राज्य सरकार

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub