16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: ‘बस, अब मैं बर्बाद हो चुकी हूं’, तेजस्वी की इस धाकड़ महिला नेता ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

Bihar News: आरजेडी की महिला नेता सीमा कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया. उन्होंने लिखा, 'जो भी बद्दुआ दे रहा है, बस कर दो अब मैं बर्बाद हो चुकी हूं.' ताबड़तोड़ तीन से चार पोस्ट सीमा कुशवाहा ने किया, जिसमें उनका दर्द छलका.

Bihar News: तेजस्वी की महिला नेता सीमा कुशवाहा ने सोशल मीडिया के जरिये अपना दर्द बयां किया. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की करारी हार को लेकर सीमा कुशवाहा का दर्द फिर छलक उठा है. एक्स हैंडल के जरिये ताबड़तोड़ तीन से चार पोस्ट सीमा कुशवाहा ने किया. अपने पोस्ट में सीमा कुशवाहा ने लिखा, ‘जो भी बद्दुआ दे रहा है, बस कर दो अब मैं बर्बाद हो चूकी हूं.’ इस पोस्ट के जरिये चुनाव में हार की नाराजगी साफ झलकी.

Image 229

इशारे-इशारे में एनडीए पर जमकर बोला हमला

इसके साथ ही एक और पोस्ट शेयर कर सीमा कुशवाहा ने लिखा, ‘जब रिश्वत रास्ता बन जाए, तो न्याय सिर्फ किताबों में रह जाए.’ इस पोस्ट के जरिये सीमा कुशवाहा ने इशारे-इशारे में एनडीए पर जमकर हमला बोला. दरअसल, विपक्ष की तरफ से यह आरोप लगाए गए थे कि महिलाओं को 10 हजार रुपये देकर एनडीए ने वोट वसूले. ऐसे में सीमा कुशवाहा ने भी कहीं ना कहीं यही आरोप लगाते हुए रिश्वत का जिक्र किया.

Image 230

बिहार विधानसभा चुनाव में नहीं मिला टिकट

एक अन्य पोस्ट में सीमा कुशवाहा ने लिखा, ‘भगवान का लिखा सब कुछ सहना पड़ेगा, क्योंकि परेशानियां बेची नहीं जाती और सुकून कभी खरीदा नहीं जाता.’ इस तरह से ताबड़तोड़ पोस्ट शेयर करते हुए सीमा कुशवाहा ने अपना दर्द साझा किया. मालूम हो, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीमा कुशवाहा को भी टिकट मिलने की उम्मीद थी. लेकिन, उन्हें टिकट नहीं मिला. हालांकि, इसके बावजूद सीमा कुशवाहा आरजेडी के लिए लगातार प्रचार-प्रसार में जुटी रही.

Image 231

ताबड़तोड़ पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

एक और पोस्ट सीमा कुशवाहा ने किया. इसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की. साथ ही लिखा, ‘सैंडल पहन कर चला जा सकता है लेकिन जब जिंदगी में दौड़ लगानी होती है तो औरत को भी जूता ही पहनना पड़ता है.’ इस पोस्ट के जरिये उन्होंने खुद को मजबूत भी बताया. इस तरह से ताबड़तोड़ पोस्ट शेयर कर सीमा कुशवाहा ने अपने विचार शेयर किये.

Image 232

Also Read: New Bridge In Bihar: बिहार और यूपी के बीच घटेगी दूरी, गंडक नदी पर बनने वाले इस पुल को लेकर जानिये बड़ा अपडेट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel