20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटनाओं में मदद करने वाले ‘गुड सेमेरिटन’ को मिलेगा सम्मान, बिहार का ये जिला सबसे अव्वल

Bihar News: सड़क दुर्घटनाओं में घायल पीड़ितों की मदद करने वाले "गुड सेमेरिटन" की अहम भूमिका सामने आई है, खासकर औरंगाबाद जिले में 2018 से अब तक 1200 से ज्यादा "गुड सेमेरिटन" को सम्मानित किया जा चुका है, जिनकी मदद से कई जानें बचाई गई हैं. अब विभाग इसे बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा.

Bihar News: सड़क दुर्घटनाओं में घायल पीड़ितों की मदद करने वाले “गुड सेमेरिटन” की मदद से न केवल कई जानें बची हैं, बल्कि इस प्रक्रिया में औरंगाबाद जिला ने खुद को सबसे आगे साबित किया है. अब तक, 1200 से ज्यादा “गुड सेमेरिटन” को सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें से सबसे अधिक औरंगाबाद के 68 लोग हैं. इनकी मदद से सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई गई है.

प्रचार-प्रसार बढ़ेगा, ताकि ज्यादा लोग मदद के लिए आगे आएं

परिवहन विभाग अब इस अभियान का प्रचार-प्रसार और बढ़ाने की योजना बना रहा है. इसके तहत सभी जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और सरकारी भवनों की दीवारों पर इस बारे में बोर्ड लगाए जाएंगे. इसका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाएं और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न हो.

मदद करने वाले “गुड सेमेरिटन” को नहीं होगी कोई परेशानी

परिवहन विभाग ने स्पष्ट आदेश जारी किया है कि किसी भी “गुड सेमेरिटन” को घायलों की मदद करने के बाद कोई परेशानी नहीं होगी. पुलिस से लेकर अस्पताल प्रशासन तक को यह निर्देश दिया गया है कि “गुड सेमेरिटन” से किसी भी प्रकार की रजिस्ट्रेशन फीस या इलाज से संबंधित पैसे नहीं मांगे जाएंगे. साथ ही, अगर किसी को गवाह बनने में असुविधा हो तो उनसे कोई पूछताछ नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़े: बिहार के इस जिले का कारोबार आसमान छू रहा, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के बिना बढ़ रही चिंता

“गुड सेमेरिटन” की मदद से एक नई उम्मीद

यह कदम न केवल सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों की मदद करेगा, बल्कि समाज में एकजुटता और मानवता की भावना को भी मजबूती देगा. अब से, “गुड सेमेरिटन” को सम्मानित करने और प्रोत्साहित करने के लिए विभाग हर स्तर पर प्रयास करेगा, ताकि घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel