21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना में यहां बनेगा फिनटेक सिटी, 7 शहरों में विकसित होंगे औद्योगिक क्षेत्र

Bihar News: गुजरात के अहमदाबाद और गांधी नगर के बीच स्थित गिफ्ट सिटी की तर्ज पर पटना के पास फतुहा में फिनटेक सिटी का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा सात शहरों में नए औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा. औद्योगिक क्षेत्रों में पटना के साथ भोजपुर, शेखपुरा, रोहतास, शिवहर, दरभंगा और पूर्णिया भी शामिल है.

Bihar News: गुजरात के अहमदाबाद और गांधी नगर के बीच स्थित गिफ्ट सिटी की तर्ज पर पटना के पास फतुहा में फिनटेक सिटी का निर्माण किया जाएगा. राज्य सरकार फतुहा के जैतीया मौजा के निकट मल्टीमॉडल हब से सटी 242 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर इस फिनटेक सिटी का निर्माण कराएगी. इसके लिए जमीन का अधिग्रहण कुल 408.81 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.

797 करोड़ में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र

इसके अलावा मंत्रिमंडल ने सात शहरों में नए औद्योगिक क्षेत्र का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है. स्वीकृत किए गए नए औद्योगिक क्षेत्रों में पटना के साथ भोजपुर, शेखपुरा, रोहतास, शिवहर, दरभंगा और पूर्णिया भी शामिल हैं. इसके लिए 1927 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा और इस पर करीब 797 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

फिनटेक सिटी से बढ़ेंगे निवेश और रोजगार के अवसर

जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक के बाद डा. एस सिद्धार्थ ने इसकी जानकारी दी. इससे राज्य में लॉजिस्टिक क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. बता दें कि गिफ्ट सिटी एक नियोजित स्मार्ट सिटी है, जो वॉक टू वर्क संस्कृति को बढ़ावा देती है. इसमें कार्यालय, आवासीय अपार्टमेंट, स्कूल, अस्पताल और अन्य मनोरंजन सुविधाएं भी शामिल हैं.

औद्योगिक क्षेत्र के लिए यातायात का विशेष ख्याल

डॉ. सिद्धार्थ के अनुसार मंत्रिमंडल ने सात शहरों में औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव स्वीकृत किया है. उन्होंने बताया कि जहां-जहां औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है, वहां से रेल और सड़क मार्ग की सुगम कनेक्टिविटी का खासतौर से ध्यान रखा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यहां बनेगा औद्योगिक क्षेत्र

इस कड़ी में पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के निकट पूर्णिया केके-नगर अंचल में 66.91 करोड़ की लागत से 279.65 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. वहीं, दरभंगा के बहादुरपुर मौजा में 376 करोड़ रुपये की लागत से 385.45 एकड़, शिवहर के तरियानी अंचल में 105 करोड़ से 270 एकड़, रोहतास के शिवसागर अंचल में 154 करोड़ की लागत से 492.85 एकड़, शेखपुरा के चेवड़ा अंचल में 42 करोड़ 16 लाख से 250 एकड़ और भोजपुर के तरारी अंचल में 52 करोड़ 62 लाख की लागत से 249.48 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: राजगीर ब्रह्मकुंड की बदलेगी तस्वीर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर होगा विकास

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel