मुख्य बातें
Bihar News: पटना. पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने सोमवार को शहर में निर्माणाधीन चार महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के कार्यस्थलों का निरीक्षण किया. ये सभी परियोजनाएं मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित की गयी थीं. इनका उद्देश्य राजधानी में वैकल्पिक यातायात कॉरिडोर विकसित कर ट्रैफिक दबाव को कम करना है.
नये वैकल्पिक मार्ग मिलेंगे
निरीक्षण के दौरान सचिव ने खगौल–नेहरू पथ से अशोक राजपथ को जोड़ने वाली रूपसपुर नहर पथ परियोजना, रूपसपुर से सगुना मोड़ तक बॉक्स ड्रेन सह सड़क निर्माण, गोला रोड और नेहरू पथ को दोनों ओर से पाटली पथ से जोड़ने परियोजना की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों से कार्य की वर्तमान स्थिति, निर्माण गुणवत्ता और समय सीमा की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से शहर को नये वैकल्पिक मार्ग मिलेंगे, जिससे मुख्य सड़कों पर यातायात का भार घटेगा और आम लोगों को जाम से राहत मिलेगी. विशेष रूप से नेहरू पथ और पाटली पथ के बीच कनेक्टिविटी से पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों के यातायात में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है.
143.86 करोड़ रुपये आयेगा खर्च
पथ निर्माण विभाग के अधीन बीएसआरडीसीएल द्वारा नेहरू पथ को दोनों तरफ से पाटली पथ से जोड़ने का कार्य लगभग 143.86 करोड़ रुपये से किया जा रहा है. सचिव ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में पूरा किया जाये. गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाये. उन्होंने आरसीसी स्ट्रक्चर के निर्माण में विशेष सावधानी बरतने, मानकों के अनुसार सामग्री के उपयोग और मजबूत संरचना सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

